संदेश

जिलाधिकारी ने किया गेहूं, खरीद केंद्र का निरीक्षण

चित्र
  कौशाम्बी, (स्वतंत्र प्रयाग), जिलाधिकारी कौशाम्बी मनीष कुमार वर्मा गेँहू खरीद केंद्रों का निरीक्षण करने आज गेंहू खरीद केंद्र पर पहुच गए।  जहाँ किसानों से हो रही सरकारी गेंहू खरीद का जायजा लिया तथा गेंहू खरीद के केंद्र प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया तथा कहा कि गेंहू खरीद में किसानों को कोई परेशानी नही होनी चाहिए।। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंझनपुर के टेवा स्थित सरकारी गेंहू खरीद केंद्र पर जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण करने पहुच गए निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि किसानों के गेंहू खरीद में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नही होनी चाहिए तथा स्पष्ट शब्दों में कहा कि उनकी उपज का भुगतान तत्काल उनके बैंक खाते के माध्यम से तुरंत किया जाय ।  गेंहू खरीद केंद्रों में बोर की उपलब्धता तथा तौल आदि की ब्यवस्था की भी जानकारी कर जिलाधिकारी ने दिशा निर्देश दिया केंद्र में मौजूद किसानों से भी उन्होंने बात कर खरीद केंद्र की जानकारी लिया।  किसानों से जिलाधिकारी ने कहा कि गेंहू बेचने में कोई परेशानी तो नही हो रही है तो किसानों ने खरीद केंद्र पर गेंहू खरीद पर संतुष्टि जता...

चरवा में बालिका के साथ रेप का हुआ प्रयास, पुलिस मौन

चित्र
कौशाम्बी, (स्वतंत्र प्रयाग), चरवा थाना क्षेत्र के हरदुआ गांव में एक बालिका को अकेली पाकर गांव के दो युवक घर मे घुस गए बालिका के साथ जबरन रेप करने का प्रयास करने लगे।  युवकों की इस हरकत से बालिका ने शोर मचाना शुरू कर दिया शोर गुल सुन कर ग्रामीण बालिका के घर पहुच गए भीड़ देख कर दोनों युवक मौके से भाग गए ।                      जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार की दोपहर की है इस मामले की सूचना पीड़ित की माँ ने चरवा पुलिस को दे दिया किंतु खबर लिखे जाने तक पुलिस ने ।मुकदमा दर्ज नही किया था बताया जाता है कि हरदुआ गांव की प्रतिभा देवी उम्र 17 वर्ष परिवर्तित नाम मंगलवार को दोपहर घर मे अकेली थी उसकी माँ अस्पताल गई थी।  मौका पाकर गांव के शिवकुमार और अरविंद बालिका के घर मे घुस गए तथा उससे छेड़खानी करने लगे इस बीच बालिका ने विरोध किया किन्तु दोनों युवक अपने मंसूबों में लगे रहे युवकों के इस कृत्य से बालिका ने शोर मचाना शुरू कर दिया।  शोर सुनकर गांव के लोग इकट्ठे हो गए ग्रामीणों की भीड़ जमा होते देख दोनों युवक मौका देख भाग खड़े हुए। ...

टिडडी दल का खतरा, प्रयागराज के जिलों में आने की संभावना को देखते हुए, कृषि अधिकारी का नियंत्रण हेतु ,दिशा निर्देश जारी

चित्र
प्रयागराज/ कौशाम्बी,(स्वतंत्र प्रयाग ) जिला कृषि रक्षा अधिकारी  प्रयागराज इन्द्रजीत यादव ,ने बताया है कि उत्तर प्रदेश राज्य, से लगे हुए म० प्र० ,के जनपदों में टिडडी दल के प्रकोप देखा गया है, यह टिडडी दल 2-3 किमी० तक फैला होता है ,एवं करोड़ों की संख्या में टिडडी, लगभग दो से ढाई इन्च लम्बें कीट होते है ,जो कुछ ही घंटों में पूरी फसल को खा सकते हैं।  यह कीट शाम को छ :से आठ बजे ,के बीच जमीन पर आकर बैठ जाते हैं ,और  रात्रि ,में हरे पत्तों को खा जाते हैं ,इस प्रकार टिडडी दल एक महामारी का रुप ले लेता है ,अतः जनपद प्रयागराज में टिप टिडडी दल ,के प्रदेश के सम्भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए ,निम्नलिखित नियंत्रण के सलाह दी जाती है|  यांत्रिक उपाय ,टिडडी दल के नियत्रंण हेतु ,अपने खेत के चारों तरफ धूओ करना/ पटाखे बजाना/ ढोल, नगाड़ा, टिन, ड्रम, डीजे, बजाकर शोर किया जाय, जिससे टिडडी दल आपके खेतों में नहीं प्रवेश कर सकेगे । रासायनिक नियंत्रण - टिडडी दल के नियंत्रण हेतु आवश्यकता पड़ने पर कृषी, रछा रसायनों का छिडकाव पावर स्प्रेयर, ट्रक्टर चलित स्प्रेयर, फुट स्प्रेयर मशीन, अग्निशमन दे...

कोरोना के साथ साथ बाढ़ से निपटने को तैयार है महाराष्ट्र सरकार , मुम्बई में हुई हाई लेबल मीटिंग

    मुंबई,(स्वतंत्र प्रयाग)महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को मानसून से पूर्व आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक कर हालात का जायजा लिया मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में कोविद 19 का हम मुकाबला कर रहे है इस संकट का मुकाबला करते हुए आने वाली बारिश की आपदा का भी मुकाबला मजबूती व समर्थ रूप से करना होगा इस दृष्टि से सभी मशीनरी एक दूसरे से तालमेल बिठाकर अच्छा काम करे, तो पॉज़िटिव का विस्तार को रोका जा सकता है।   मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की बैठक में उपमुख्यमंत्री अजित पवार, आपदा प्रबंधन मंत्री विजय वडेट्टीवार, राज्यमंत्री प्राजक्त तनपुरे, मुख्य सचिव अजोय मेहता, सभी विभागीय आयुक्त, रेलवे, नौसेना, सेना, हवाई दल, तटरक्षक दल, मानसून विभाग सहित मुंबई मनपा आयुक्त व अन्य विभाग के अधिकारी शामिल हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, तकनीक को इतना विकसित किया गया है कि मौसम की सटीक जानकारी मिल रही है। अचानक कम दबाव की बेल्ट का निर्माण, जिससे तूफान, भारी बारिश, बादल फटने आदि हो सकते हैं, इसलिए सभी विभागों को मौसम विभाग के लगातार संपर्क में रहना चाहिए अच्छा समन...

अयोध्या में कोरोना के 35 नए मरीज , अब तक कुल ऐक्टिव केस हुए 94

चित्र
अयोध्या,(स्वतंत्र प्रयाग), प्रदेश में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है आज सुबह 11:30 बजे आई रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीज बढ़कर 6,724 हो गए है जिसमें से 177 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं अब योगी की अयोध्या में एक हफ्ते पहले कोरोना के एक भी मरीज नही थे लेकिन जिले के सभी क्षेत्रों से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। 4 मामले ऐसे हैं, जो संपर्क में आने से हुए हैं बाकी 86 मरीज ऐसे हैं, जो प्रवासी कामगारों और उनके परिवार से जुड़े हैं 26 मई को देर शाम जिला प्रशासन की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में 94 कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की पुष्टि की गई है एक साथ 35 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि के बाद प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। जिले में अब तक 11 क्लस्टर जोन बनाए गए हैं, जबकि 55 कंटेनमेंट जोन घोषित हुए हैं जिले से अब तक संदिग्ध पाए जाने पर कुल 2119 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे इनमें से 2095 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है जनपद में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 94 है 24 सैंपल की रिपोर्ट अभी आना बाकी है 26 मई को कुल 327 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई थी, जिसमें 35 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ...

29 जून से शुरू होगी यूजी और पीजी की परीक्षाएं

चित्र
  भोपाल,(स्वतंत्र प्रयाग)राज्यपाल लालजी टंडन की अध्यक्षता में यूजी और पीजी कक्षाओं एवं अन्य पाठ्यक्रमों की परीक्षा तिथियों के संबंध में राजभवन में हुई बैठक में कई अहत फैसले किए गए हैं बैठक में मुख्यमंत्री भी मौजूद थे निर्णय लिया गया कि उच्च शिक्षा की यूजी और पीजी कक्षाओं और पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष/सेमेस्टर की परीक्षाएं 29 जून से 31 जुलाई, 2020 के मध्य आयोजित की जाएगी। यह व्यवस्था सभी प्राइवेट यूनिवर्सिटी और कॉलेजों पर भी लागू होगी उच्च शिक्षा की प्रथम, द्वितीय वर्ष की कक्षाओं/पाठ्यक्रमों की नियमित परीक्षाएं स्थिति सामान्य होने पर आयोजित की जाएंगी यूजी और पीजी कक्षाओं और पाठ्यक्रमों के फाइनल इयर/सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑफ लाइन मोड में परीक्षा केन्द्रों पर होगी। सामाजिक दूरी की सावधानियों का पूरा पालन परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा पीजी कक्षाओं के पूर्वाद्र्ध और यूजी कक्षाओं और पाठ्यक्रमों के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष/सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में 1 सितंबर से नये सत्र में प्रवेश दिया जाएगा इस वर्ष पीजी पूर्वाद्र्ध और यूजी कक्षाओं/पाठ्यक्रमों का वर्ष/सेमेस्टर में प्रवेश ल...

पश्छिम बंगाल के राज्यपाल ने ममता बनर्जी से कहा बाते नही काम कीजिये

चित्र
कोलकाता,(स्वतंत्र प्रयाग), पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ लगातार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमलावर हैं बुधवार को उन्होंने एक के बाद एक दो ट्वीट किए इसमें उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को टैग करते हुए लिखा है कि, चक्रवात से निपटने के लिए मीडिया में बड़े-बड़े दावे करने के बजाय जमीनी स्तर पर काम करिए। राज्यपाल ने अपने ट्वीट में कहा है कि बिजली पानी और आवश्यक सेवाओं को तत्काल सामान्य किया जाना चाहिए कोलकाता और बाहर के विभिन्न हिस्सों से भयावह कष्टों की खबरें आ रही हैं यह समय मीडिया में बड़े-बड़े दावे करने का नहीं बल्कि जमीन पर राहत और बचाव में संलग्न होने का है। अगर राजनीति के बजाय सही समय पर तैयारी पर ध्यान दिया जाता तो स्थिति इतनी भयावह नहीं होती सार्वजनिक स्थानों पर वरिष्ठ मंत्रियों के बीच तू-तू मैं-मैं और विधायक की सार्वजनिक पिटाई वास्तविक स्थिति को बताती है। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही पश्चिम बंगाल सरकार के वरिष्ठ मंत्री साधन पांडे ने राज्य के शहरी विकास मंत्री और कोलकाता के प्रशासन फिरहाद हकीम की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि चक्रवात से निपटने ...