चरवा में बालिका के साथ रेप का हुआ प्रयास, पुलिस मौन
कौशाम्बी, (स्वतंत्र प्रयाग), चरवा थाना क्षेत्र के हरदुआ गांव में एक बालिका को अकेली पाकर गांव के दो युवक घर मे घुस गए बालिका के साथ जबरन रेप करने का प्रयास करने लगे।
युवकों की इस हरकत से बालिका ने शोर मचाना शुरू कर दिया शोर गुल सुन कर ग्रामीण बालिका के घर पहुच गए भीड़ देख कर दोनों युवक मौके से भाग गए ।
जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार की दोपहर की है इस मामले की सूचना पीड़ित की माँ ने चरवा पुलिस को दे दिया किंतु खबर लिखे जाने तक पुलिस ने ।मुकदमा दर्ज नही किया था बताया जाता है कि हरदुआ गांव की प्रतिभा देवी उम्र 17 वर्ष परिवर्तित नाम मंगलवार को दोपहर घर मे अकेली थी उसकी माँ अस्पताल गई थी।
मौका पाकर गांव के शिवकुमार और अरविंद बालिका के घर मे घुस गए तथा उससे छेड़खानी करने लगे इस बीच बालिका ने विरोध किया किन्तु दोनों युवक अपने मंसूबों में लगे रहे युवकों के इस कृत्य से बालिका ने शोर मचाना शुरू कर दिया।
शोर सुनकर गांव के लोग इकट्ठे हो गए ग्रामीणों की भीड़ जमा होते देख दोनों युवक मौका देख भाग खड़े हुए।
ग्रामीणों ने प्रयास किया किन्तु युवक पकड़ में नही आये उधर पीड़ित की मां ने चरवा पुलिस को इसकी जानकारी दे दिया है किंतु पुलिस ने अभी तक कोई भी कार्रवाई नही किया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें