NDRF टीम ने किया बाढ़ प्रभावित का निरीक्षण

 


दारागंज (स्वतंत्र प्रयाग) प्रयागराज 11 एन डी आर एफ, वाराणसी की  टीम श्री मनोज कुमार शर्मा , उप-महानिरीक्षक के दिशा -निर्देशन में  आपदा प्रबंधन, एवं बाढ़ बचाव राहत कार्य हेतु प्रयागराज में एक टीम 11 P की तैनाती की गई है।  पिछले तीन -चार दिनों से लगातार गंगा एवं जमुना नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण प्रयागराज  गंगा एवं जमुना नदी के तटीय इलाकों में जल जमाव होने के कारण इन क्षेत्रों  में बाढ़ की संभावना को देखते हुए, बाढ़ बचाव एवं राहत के क्रम में आज  दिनांक 19 जुलाई 2025 को  राष्ट्रीय आपदा मोचन बल  की टीम 11P के  निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में टीम के  द्वारा  बक्शी बांध से लेकर  नाग वासुकी,छोटा बघाड़ा, बड़ा बघाड़ा, दशासुमेरघाट  तक  इन क्षेत्रों में टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया 



इस दौरान  लोगों को जागरूक किया गया कि बाढ़ का पानी आने से राहत शिविर में चले जाना। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम के द्वारा किए गए इस कार्य को स्थानीय लोगों एवं जिला प्रशासन के द्वारा सराहना किया गया।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी