जल ही जीवन है और जल संचयन करना प्रत्येक नागरिक का धर्म है राजेश तिवारी

 


जल ही सृष्टि जीवन की मूलभूत धारा है।जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित यही नारा हमारा है

प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) जल ही जीवन है और जल संचयन प्रत्येक नागरिक का धर्म है यह अभिव्यक्ति स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज मेजा प्रयागराज के ग्राम पंचायत बकचून्दा निवासी राजेश तिवारी ने भूजल सप्ताह अभियान के अन्तर्गत "जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित" नारे के साथ निकाली जाने वाली प्रभात फेरी जिसे सीडीओ प्रयागराज हर्षिका सिंह द्वारा अमर शहीद चन्द्र शेखर आजाद पार्क प्रयागराज के गेट नम्बर 03 से हरी  झंडी दिखाकर रवाना किए जाने के पूर्व वहाँ उपस्थिति वरिष्ठ समाजसेवी योगेश शुक्ला एवं सहायक अभियन्ता प्रयागराज कुमार गौरव सहित लघु सिंचाई विभाग के अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों के बीच कही।गौरतलब हो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज श्री तिवारी इस भूजल सप्ताह अभियान के अन्तर्गत निकाली जानी वाली प्रभात फेरी में शिरकत करने हेतु अमर शहीद चन्द्र शेखर आजाद पार्क प्रयागराज के गेट नम्बर 03 पर पधारे हुए थे क्योंकि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज श्री तिवारी लघु सिंचाई विभाग प्रयागराज में बोरिंग टेक्नीशियन के पद पर विकास खण्ड मेजा में पदस्थ हैं और वर्तमान समय में अपने सम्वर्ग एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री भी हैं।भूजल सप्ताह प्रत्येक वर्ष 16 जुलाई से प्रारम्भ हो 22 जुलाई तक जल संचयन के उद्देश्य से लोगों को जागरुक कर मनाया जाता है।उसी दरमियान मॉर्निंग वॉक पर आए हुए वरिष्ठ भाजपा नेता योगेश शुक्ला से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज श्री तिवारी की अभीष्ट मुलाकात हुई।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज श्री तिवारी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री शुक्ला के बीच अभिन्नवत पारिवारिक सम्बन्ध हैं और दोनों ही सम्भ्रान्त जन एक दूसरे के सुख-दुःख में अवश्य सहभागिता करते रहते हैं।जल संचयन पर चर्चा करते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज श्री तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जल ही जीवन है और जल संचयन करना प्रत्येक नागरिक का धर्म है क्योंकि जल नही तो किसी का कल नही।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज श्री तिवारी ने आगे कहा कि वरिष्ठ भाजपा नेता श्री शुक्ला महान देशभक्त एवं सत्य तथा न्याय के ओत प्रोत जीवन व्यतीत करते हुए गरीबों बेसहारों के प्रति सहानुभूति रखते हुए जनहित के कार्य सदा करते रहते हैं।जल संचयन हेतु श्री शुक्ला निरन्तर लोगों को जागरुक करते हुए नदियों से मिट्टी कटाव के रोकथाम एवं इनके सुन्दरीकरण हेतु भारत सरकार से राज्य सरकार तक सिफारिश करते रहते हैं। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज श्री तिवारी ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि जल ही सृष्टि जीवन की मूलभूत धारा है,जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित यही नारा हमारा है।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज श्री तिवारी द्वारा जल संचयन के सम्बन्ध में बहुत ही सुन्दर एवं अकाट्य सत्यात्मक तथ्यों को उजागिर किया गया है।वास्तव में जल ही जीवन है और जल संचयन करना प्रत्येक नागरिक का धर्म है।इस जल संचयन परिचर्चा के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज श्री तिवारी के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता योगेश शुक्ला,सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई प्रयागराज कुमार गौरव,वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला,अवर अभियंता लघु सिंचाई प्रयागराज संघ मण्डल अध्यक्ष हौसला प्रसाद मिश्रा,अवर अभियंता लघु सिंचाई प्रयागराज संघ अध्यक्ष प्रदीप अवस्थी,अवर अभियंता लघु सिंचाई प्रयागराज संघ मंत्री कृष्ण कुमार मौर्या,अवर अभियंता लघु सिंचाई प्रयागराज अवधेश कुमार,समाजसेवी एवं क्षेत्रीय तटस्थ भाजपा नेता हरिकांत पाण्डेय एवं समाजिक कार्यकर्ता बृजेश तिवारी सहित आस पास बहुत से लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी