बस चालक की लापरवाही से अनियंत्रित होकर बस नहर में पलटी तीन छात्र , छात्राएं घायल


जारी (स्वतंत्र प्रयाग) प्रयागराज कौंधियारा थाना के अंतर्गत ज़ारी मैदा ग्राम सभा में छात्रों से भरी स्कूल बस दोपहर 12.30 बजे पर चालक के लापरवाही से अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। जारी बाजार स्थित एचएल जायसवाल इंग्लिश मीडियम स्कूल की बस छुट्टी होने पर बच्चो को घर छोड़ने जा रही थी। बस में बैठे बच्चो ने बताया की तेज रफ्तार में बस चालक बस चला रहा रहा था जिससे अनियंत्रित होकर नहर में जाकर बस पलट गई घटना के बाद बस चालक घटना घटनास्थल से बस छोड़ फरार हो गया वहीं घटना को देख ग्रामीणों ने बस में फंसे छात्र,छात्राएं को बाहर निकाला जिसमे सौम्या सिंह (12 वर्ष) पुत्री राकेश सिंह निवासी खीरी खपटिहा,प्रिंस कुमार गौतम (8 वर्ष ) मानसी कनौजिया 12 वर्ष निवासी चांदी मैदा घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से छात्र छात्राओं को बस से बाहर निकालकर घायलों को इलाज के लिए भेजा गया मौके पर पुलिस जानकारी लेकर जांच पड़ताल शुरू की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी