दो आलग अलग गांवों में मार पीट दस के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मऊआइमा। थाना क्षेत्र के ग्राम करम्हा निवासी सत्तार अली पुत्र कमरूद्दीन का आरोप है कि विपक्षी उसके रास्ते को बंद कर दिए।मना करने पर गालियां देते हुए लाठी डंडा से मारे पीटे और जान से मारने की धमकी दिए। सत्तार अली ने मऊआइमा थाने में लाल मोहम्मद, रेहाना बानों, नसरीन बानों,परवीन बानों,मेराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। ग्राम छाता रेवारी निवासी इन्द्र भानसिंह पुत्र स्वर्गीय जय करन सिंह का आरोप है कि मुकदमा में सुलह न होने पर विपक्षी लाठी डंडा लेकर घर में घुसकर मारे पीटे और जान से मारने की धमकी देते हुए। शोर मचाने पर गालियां देने हुए भाग गए। इन्द्र भान सिंह ने मऊआइमा थाने में उदयभान सिंह , रोहित सिंह, युवराज सिंह,तथा ग्राम तेजपुर निवासी मानसिंह, ग्राम गमरहा निवासी अंकित याव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें