पथरदेवा में संघ का गुरु दक्षिणा कार्यक्रम आयोजित,किया पौधरोपण



बघौचघाट (स्वतंत्र प्रयाग) देवरिया राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा नगर पंचायत पथरदेवा कार्यालय पर शनिवार शाम को गुरु दक्षिणा कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम में राष्ट्र हित में अपने विचारों को रखे।कार्यक्रम के उपरांत चेयरमैन क्रांति सिंह,सभासद सुशील पांडेय के नेतृत्व में नगर पंचायत कार्यालय परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम के तहत फलदार एव छायादार पौधे लगाए गए। चेयरमैन क्रांति सिंह ने कहा कि पौधारोपण कर ही पर्यावरण को संतुलित रखा जा सकता है।पेड़ो की कमी पर्यावरण असंतुलित होने का कारण है।पर्यावरण की रक्षा करना हम सबका दायित्व है। अपने आस पास सभी एक पेड़ अवश्य लगाए।

इस दौरान आर एस एस विभाग प्रचारक दीपक जी,जिला प्रचरक आकाश जी,माननीय संघ चालक मिठाई लाल तिवारी,खंड शारीरिक शिक्षण प्रमुख रितेश जी,सह जिला शारीरिक प्रमुख राज विजय,चेयरमैन क्रांति सिंह,सभासद सुशील पांडेय,सह खंड कार्यवाह मनोज जी,मदन पासवान,विनोद सिंह,रोमी मिश्रा,लक्ष्मण,अवनीश मणि,मुलायम यादव, पिंटू सिंह,सभासद गेना लाल यादव आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी