प्रयागराज की शान बना राधा रमण मिश्र कॉलेज ऑफ फार्मेसी
सिकंदरा (स्वतंत्र प्रयाग) प्रयागराज के सिकंदरा क्षेत्र स्थित राधा रमण मिश्र कॉलेज ऑफ फार्मेसी के विद्यार्थियों ने डी.फार्मा वार्षिक परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कॉलेज और जिले का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया।डी.फार्मा द्वितीय वर्ष के छात्र कुशाग्र श्रीवास्तव ने 84.10% अंक प्राप्त कर उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया और प्रदेश टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया।कॉलेज के प्रबंधक श्री रावेंद्र मिश्र और विभागाध्यक्ष मयंक शर्मा ने छात्रों को बधाई देते हुए इस सफलता को विद्यार्थियों की मेहनत, अनुशासन एवं श्रेष्ठ शिक्षण व्यवस्था का परिणाम बताया।कॉलेज के अन्य छात्रों का भी प्रदर्शन सराहनीय रहा। जिसमें डी.फार्मा प्रथम वर्ष के शिवम पटेल ने 81.60%,प्रशांत तिवारी ने 77.10%,मीना यादव ने 76.10% अंक प्राप्त किए।वहीं डी.फार्मा द्वितीय वर्ष में राज ने 81.90% और कमल विश्वकर्मा ने 79.70% अंक अर्जित किए।कॉलेज प्रांगण में इन मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया और मिठाइयाँ बाँटकर सभी ने इस उपलब्धि का जश्न मनाया।इस अवसर पर उप-प्रबंधक इंजी. रोहित मिश्र, प्रशासनिक अधिकारी डॉ. आकांक्षा चतुर्वेदी, एवं सभी आचार्यगणों ने छात्रों को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें