आर सी सी रोड पर भरा रहता है पानी, नहीं पड़ती जिम्मेदार अधिकारी की नजर




 रास्ते में भरा पानी से होकर गुजरने को है गांव कर बच्चे, बूढ़े व नौजवान है मजबूर

सोरांव ( स्वतंत्र प्रयाग) प्रयागराज सोरांव तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत ताजुद्दीनपुर मौजा नसीरपुर में 2 वर्षों से नाली निर्माण न होने के कारण आरसीसी रोड पर जल भराव बना रहता है जिससे लोगों को आने जाने में कठिनाइयों का सामना उठाना पड़ रहा है छोटे-छोटे बच्चे भी पानी से होकर जाने के लिए मजबूर हो जाते हैं जिससे छात्र विद्यालय में देर तक पहुंचने पर विद्यालय के अध्यापक द्वारा बच्चों को भी डाट खाने पड़ती है जबकि इसकी शिकायत कई बार उपजिलाधिकारी सोरांव हीरा लाल सैनी, तहसीलदार सोरांव राजेश कुमार पाल, सोरांव ब्लॉक प्रमुख प्रदीप पासी ,मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज, क्षेत्रीय विधायक गुरु प्रसाद मौर्य  ग्राम प्रधान सुनीता देवी, क्षेत्री लेखपाल रमेश पटेल और खंड विकास अधिकारी सोरांव, को प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन प्रार्थना पत्र को जिम्मेदार अधिकारी ने अपनी जिम्मेदारी को ना निभाते हुए फोटो खींचकर सरकारी कालम पूरा करते हुए रिपोर्ट दे दिया जाता है जब कि 2 वर्ष से लोगों को आने-जाने में रास्ते में जल भराव  से गुजरना पड़ रहा है वहीं पर उत्तर प्रदेश सरकार का स्वच्छ भारत योजना रहा फेल दिखाई दिया जब कि नसीरपुर में बड़े-बड़े कीटाणुआ मच्छर पैदा हो रहे हैंऔर डेंगू मच्छर से अनेक बीमारियां उत्पन्न हो रही है जब कि लोगों को लगता है कि कोई बड़ी अप्रिय घटना का इंतजार कर रहे है जिम्मेदार अधिकारी।जबकि बगल में सरकारी जमीन उपलब्ध है लेकिन क्षेत्रीय लेखपाल रमेश पटेल और  ग्राम प्रधान सुनीता देवी पति सुनील कुमार की मनमानी रवैया से नाली का निर्माण नहीं किया जा रहा है जिससे जल भराव बना रहता है लोगों द्वारा यह भी बताया गया कि क्षेत्रीय लेखपाल हमेशा नशा के धुंध में रहता है। वह काम क्या करेगा लोगो में यह चर्चा का विषय बना रहा। 


 सोरांव ब्लॉक प्रमुख प्रदीप पासी ने कहा कि इस प्रकरण में मुझे कोई जानकारी नहीं है जानकारी लेता हूं तो उचित कार्रवाई की जाएगी जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने प्रार्थना पत्र दिनांक 21/07/2024 को पत्र दिया गया था लेकिन अभी तक ब्लॉक प्रमुख सोरांव प्रदीप पासी के द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। 

विकासखंड अधिकारी सोरांव के द्वारा आश्वासन दिया है कि ग्राम पंचायत अधिकारी सुनीता देवी को निर्देशित किया गया है कि जल्द से जल्द जल निकासी के लिए पंपिंग सेट लगाकर तत्काल जल निकासी करें जमीन ना होने के कारण नहीं बन पा रही है पक्की नाली और कहा कि एसडीएम सोरांव से बात करते हैं की जमीन उपलब्ध करा दे तो रोड के बगल से बनायेगे पक्की नाली ।  



जब कि अभी तक खंड विकास अधिकारी द्वारा जल निकासी का कोई कार्य नहीं किया गया।

क्षेत्रीय विधायक गुरु प्रसाद मौर्य का कहना कि इस प्रकरण में मुझे जानकारी है हम जिला पंचायत अध्यक्ष को ग्राम पंचायत ताजुद्दीनपुर मौजा नसीरपुर में पक्की नाली निर्माण के लिए चिट्ठी बनवाने के लिए कहा गया है और जल निकासी के लिए खंड विकास अधिकारी कहां गया था कि जल निकासी तत्काल करवा दिया जाए और इसकी जानकारी अभी तक हमारे पास कोई नहीं है बीडीओ सोरांव से पूछता हूं कि क्या कार्रवाई हुई। 

जबकि क्षेत्रीय विधायक गुरु प्रसाद मौर्य से 1 वर्ष बीत जाने के बाद अभी तक हमारे गांव में  पक्की नाली निर्माण कार्य नहीं कराया गया।       वहीं एसडीएम सोरांव और तहसीलदार सोरांव को फोन लगाने पर दोनों अधिकारियों का फोन नहीं उठा । लोगों द्वारा आरोप है कि एसडीएम व तहसीलदार सोरांव के द्वारा इस प्रकरण में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी