धर्मेन्द्र प्रधान के पोस्टर पर कालिख पोतने वाले सपाई जेल से रिहा

 


शिक्षा बनाम मधुशाला के लिए जनहित में हमारा संघर्ष जारी रहेगा शिवा केसरवानी

प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) शिक्षा बनाम मधुशाला को लेकर समाजवादी पार्टी छात्र सभा के नेताओं के द्वारा सिविल लाइंस सुभाष चौराहे पर लगाए गए पोस्टर में धर्मेन्द्र प्रधान के चेहरे पर कालिख पोतने पर जेल भेजे गए छात्र सभा गंगापार के ज़िला अध्यक्ष शिवा केसरवानी ,सद्दाम अंसारी व आयुष प्रियदर्शी की समाजवादी पार्टी के महानगर महासचिव एडवोकेट रवीन्द्र यादव रवि द्वारा कोर्ट में अपना पक्ष रखने और ज़िला कारागार से रिहाई तक अहम रोल अदा करने पर जहां समाजवादी पार्टी की ओर से फूल माला पहना कर बधाई दी गई वहीं आज नैनी जेल से रिहा हुए समाजवादी पार्टी छात्र सभा के तीनों नेताओं को जेल के बाहर सपा नेताओं ने फूल माला से लाद कर भव्य स्वागत किया।रिहा हुए शिवा केसरवानी ने कहा शिक्षा बनाम मधुशाला पर छेड़े गए जनहित के आन्दोलन की धार को दोगुने उत्साह के साथ आगे भी समाजवादी पार्टी के नेताओं के साथ हम जारी रखेंगे।सपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा जेल गेट पर पहुंच कर रिहा हुए नेताओं का स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से नगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि एडवोकेट ,शहर उत्तरी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी संदीप यादव ,लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव अखिलेश गुप्ता , लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश सचिव मुशीर अहमद ,यूथ ब्रिगेड के गंगापार अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ,सौरभ यादव रामा ,विकास यादव बालाजी ,नमो केसरवानी ,आकाश यादव रुद्र ,सागर यादव ,अमन श्रीवास्तव ,आदित्य पटेल ,शिवम् मिश्रा बाग़ी , राजकुमार विश्वकर्मा ,अंशू यादव ,प्रिंस खरवार ,आयुष केसरवानी ,दलजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी