धर्म परिवर्तन करा कर दुराचार के आरोपी युवक और उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज



चार वर्षों  तक दलित युवती को बंधक बनाकर दुराचार करता रहा युवक गर्भपात कराने का है आरोप 

मऊआइमा (स्वतंत्र प्रयाग) प्रयागराज मऊआइमा थाना क्षेत्र के एक गांव की एक दलित युवती का कहना है कि उससे फोन पर एक युवक से बात चीत के दौरान दोस्ती हो गई। उक्त युवक मुस्लिम होने के बावजूद अपना अपना धर्म छिपाकर अपना नाम आजाद सिंह बताया। दलित पीड़िता का आरोप है कि चार साल पूर्व कथित आजाद सिंह उसे लेकर चण्डीगढ़  गया और उसका धर्म परिवर्तन करा कर मुस्लिम नाम रख दिया ।मुस्लिम रीति रिवाज मानने का दबाव बनाकर उसके साथ जबरियन बलात्कार करता रहा।पीडिता का आरोप है कि कथित आजाद सिंह उसे लेकर घर आया जहां कथित आजाद सिंह और उसके पिता ने फर्जी आधार कार्ड बना कर तमाम अभिलेख तैयार कर घर पर उसे बंधक बना कर मारते पीटते रहे। पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ कथित आजाद हिन्द सिंह निरंतर दुराचार करने के कारण उसको गर्भ हो गया तो जबरिन गर्भपात करा दिए। पीड़िता किसी तरह 10 जुलाई को थाने आकर तहरीर दी। जिसपर पुलिस ने जांच कर शनिवार को ग्राम किरांव निवासी एजाज और उसके पिता मुन्ने उर्फ फुत्ते के खिलाफ  दुराचार , गर्भपात कराने,मारने पीटने बंधक बनाने धर्म परिवर्तन कराने एससी एसटी एक्ट आदि गंभीर धाराओं में मुकदमा  पंजीकृत कर लिया है।

इंस्पेक्टर मऊआइमा पंकज अवस्थी का कहना है कि मुकदमा दर्ज प्रकरण की गंभीरता से जांच की जा रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी