आगामी हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव आम अधिवक्ताओं के सम्मान का चुनाव - अजीत भाष्कर



प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) प्रयागराज एडवोकेट्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया की बैठक सारा रेजीडेंसी होटल सिविल लाइन्स में एडवोकेट हाईकोर्ट अजीत भाष्कर जी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस अवसर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत भाष्कर ने उपस्थित पदाधिकारी और सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि यह एसोसिएशन आम अधिवक्ताओं के हितों के लिये विगत ग्यारह वर्षों से निरंतर कार्य कर रहा है और अधिवक्ताओं को समय-समय पर यथोचित सहयोग प्रदान करता रहता है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी एसोसिएशन अपने पैनल से सभी पदों पर बार का चुनाव लड़वा रहा है। आगामी 23 जुलाई को इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव आम अधिवक्ताओं के सम्मान का चुनाव है। आगे श्री भाष्कर ने कहा कि अभी भी अधिवक्ताओं की तमाम प्रकार की समस्याएँ कोर्ट रूम से लेकर चैंबर तक व्याप्त हैं जिसमें मुख्य रूप से लिस्टिंग व लगातार लंबित हो रहे मुकदमों का मामला है, साथ ही निर्वाचित होने वाली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी को नवनिर्मित मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में चैंबर आवंटन प्रक्रिया को पारदर्शी व निःशुल्क रूप से आम अधिवक्ताओं को उपलब्ध करना होगा। इसलिए एक सशक्त बार ही आम अधिवक्ताओं के हित को संरक्षित कर उनकी मूल समस्याओं का समाधान कर सकता है। इसलिए वकालत के अलावा किसी अन्य कार्यों में लिप्त प्रत्याशी को वोट न देकर सिर्फ रेगुलर प्रेक्टिशनर अधिवक्ता को ही वोट दें। साथ ही ऐसे प्रत्याशी जो आम अधिवक्ताओं के हितों के लिये पूरे वर्ष लगातार तत्पर रहते हों और ईमानदार व साफ़ सुथरी छवि के हैं उन्हें प्राथमिकता पर वोट देकर इलाहाबाद हाईकोर्ट बार को सशक्त बनाएं। बैठक का संचालन एसोसिएशन के शिव कुमार मौर्या ने किया। 



बैठक में मुख्य रूप से एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत भाष्कर के अलावा चंद्र प्रकाश निगम, शिव कुमार मौर्य, शमीमुद्दीन खान, ऊषा सिंह, श्रीप्रकाश सरोज, दिलीप कुमार गौतम, सचिन शर्मा, स्नेह लता चौधरी, तेज बहादुर सरोज, वकील अहमद, उद्यंतिका श्रीवास्तव, शिशिर सिंह, सुधीर भारती, अखिलेश यादव, धनंजय राय, परवेज आलम, सुशील सरोज, उमेश प्रजापति, आफताब अहमद, प्रखर सिंह, कपिल देव यादव, अब्दुल सलीम अहमद, अब्दुल अंसारी, रंजना सिंह यादव, मोहम्मद शाहबाज, नितेश विश्वकर्मा, परवेज अंसारी, रितेश कुमार, विवेक कुमार मौर्य, सोहन देव, शाहनवाज खान, अर्चना शुक्ला, मोहम्मद शाहरून खान, प्रदीप कुमार, विजयानंद मौर्य,  शुभ शंकर यादव, प्रमोद कुमार मौर्या, विजयशील, कुंवर रंजन, कमलेश रतन यादव, गौरव प्रताप सिंह, अजय कुमार, हया रिजवी, कमल प्रसाद मौर्य, अहमद फरहान, बिंदू कुमार, श्रवण पाण्डेय, विवेक कुमार, व काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी