जेई की लापरवाही और घूसखोरी से किसान परेशान, ट्रांसफार्मर बदलवाने को चक्कर काट रहा परिवार



अवर अभियंता की अनदेखी से संकट में किसान, बिजली विभाग पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) यमुनापार विद्युत विभाग के गौरा उपकेंद्र पर जेई (अवर अभियंता) और लाइनमैनों की लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप एक बार फिर चर्चा में हैं। खुजवा सुवार नारीबारी निवासी सिया दुलारी सिंह के नलकूप के लिए लगाए गए 10 केवीए ट्रांसफार्मर में आकाशीय बिजली गिरने से विगत दिनों खराबी आ गई। पीड़िता के पुत्र लाल सुधाकर सिंह का आरोप है कि वह पिछले तीन हफ्तों से अवर अभियंता अभय कुमार यादव से ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए गुहार लगा रहे हैं, लेकिन जेई फोन रिसीव नहीं कर रहे। वहीं, लाइनमैन हर रोज “आज-कल” का हवाला देकर टरकाते जा रहे हैं।

उपभोक्ताओं का आरोप है कि गौरा पावर हाउस में बिना सुविधा शुल्क के न तो कोई छोटी समस्या सुलझती है, न ही फ्यूज बांधे जाते हैं। अवैध विद्युत चोरी और निजी लाइनमैनों के जरिए काम कराने के गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं। लोगों का कहना है कि इस भ्रष्टाचार में जेई की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से मामले की उच्चस्तरीय जांच कर उपभोक्ताओं की समस्या का जल्द समाधान कराने की मांग की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी