सिंधी-पंजाबी समाज को भी सेवादारी की जिम्मेदारी प्रमुखता से मिली

 


नैनी गुरुद्वारा संगत की प्रबंध सेवादार कमेटी के पदाधिकारी की घोषणा

 नैनी  (स्वतंत्र प्रयाग) प्रयागराज/नैनी गुरुद्वारा संगत मे प्रबंध सेवादार कमेटी पदाधिकारीयो की घोषणा मुख सेवादार सुरेंद्र सिंह की तरफ से सावन दी (संगरांद) नू समर्पित दिवस के अवसर पर गुरुद्वारा नैनी संगत में कीर्तन दिवान मे पदाधिकारीयो को संगत से रूबरू कराते हुए उन्हें अंगवस्त्रम- माल्यार्पण कर जिम्मेदारी सेवादारी प्रदान की।प्रबंध सेवादार कमेटी मे सिंधी- पंजाबी को भी सेवादारी की जिम्मेदारी प्रमुखता से मिली।

उपाध्यक्ष कमल गुलाटी,महामंत्री चरनजीत सिंह,सचिव परमिंदर सिंह बंटी,उपसचिव दवेन्दर सिंह कोषाध्यक्ष सतनाम सिंह,मीडिया प्रभारी सरदार पतविंदर सिंह,सूचना प्रभारी मनप्रीत सिंह कार्यकारिणी सदस्य सर्वश्री गुरनाम सिंह मरवाह,नवीन सिंधी,सुरजीत सिंह,सुनील सेठी,सरनजीत सिंह,उमाशंकर ऐलानी,जगजीत सिंह गोल्डी,कृष्ण कुमार गुलाटी,मलकियत सिंह विरदी सहित समस्त नैनी गुरुद्वारा संगत ,सरदार पतविंदर सिंह ने बताया कि शब्द कीर्तन,गुरु इतिहास,अरदास,हुक्मनामा के उपरांत गुरु दा लंगर अटूट वरता।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी