व्यापारियों ने मनाया मंत्री नंदी का पुनर जन्मोत्सव
जारी (स्वतंत्र प्रयाग) प्रयागराज यमुनानगर के जारी बाजार में बाबा गोविंद दास स्थित हनुमान मंदिर में शनिवार को प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नन्दी का पुनर जन्मोत्सव मनाया गया इस मौके पर व्यापारियों ने सुंदर कांड का पाठ, पूजन हवन एवं प्रसाद वितरण किया गया साथ ही मंत्री की दीर्घायु की कामना की प्रयागराज व्यापार मंडल के यमुनापार प्रभारी जितेंद्र केसरवानी (बबलू ) ने कहा कि 12 जुलाई 2010 का ही दिन था जब व्यापारियों एवं उद्यमियों के हितों के लिए संघर्ष कर रहे, गुंडों, माफियाओं को चुनौती दे रहे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंदी पर आरडीएक्स रिमोट बम से हमला किया गया था। हजारों समर्थकों और चाहने वालों प्रार्थना का ही असर हुआ कि मंत्री सबके सामने हैं और खासकर व्यापारियों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। बताया कि 12 जुलाई के दिन को पूरे प्रदेश में व्यापारी साहस दिवस के रूप में मनाते हैं। इस मौके पर जितेंद्र केसरवानी (बबलू ), राजेंद्र केसरवानी (पप्पू ) गंगापार , राजा राम सोनी , बिरेंद्र केसरवानी , अखिलेश केसरवानी , (बच्चा ) दीपक जायसवाल , प्रज्वल गुप्ता , अरविंद केसरवानी ,अमित केसरवानी , रोहित केसरवानी शंकरगढ़ ,अंकुर केसरवानी , विमल केसरवानी जसरा , सुधांशु गुप्ता, शिवम केसरवानी , शुभम केसरवानी , सूरज केसरवानी आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें