नवीन जसरा सब्जी मंडी के बदहाल रास्ते में सब्जी से लदा ई रिक्शा पलटा

 


जसरा (स्वतंत्र प्रयाग) उत्तर प्रदेश का प्रयागराज जिला स्वच्छता में देश में अपनी एक अलग ही पहचान बनाया है ,वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता सिर्फ कागजों पर ही दिखाई देती हैं 

बारा तहसील में स्थित जसरा सब्जी मंडी में बारिश से पूरी मंडी परिसर में गंदगी और कीचड़ का अंबार लगा हुआ है  मंडी परिसर में सड़कों कि हालत बद् से बत्तर हो गई है सड़कों पर घुटने तक जल भराव और कीचड़ जमा हुआ है उस पर सड़कों में बड़े बड़े गढ्ढ़े हो गया है जिसमें आए दिन सब्जी लदी व्यापारियों और किसानों की गाड़ियां फंस कर पलट जाती है जिससे सब्जियां तो बर्बाद होती ही है उनके साथ किसान और व्यापारी भी चोटिल हो जाते हैं वहीं गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो जाती है ,

वही शनिवार को एक सब्जी व्यापारी द्वारा जसरा सब्जी मंडी में सब्जी खरीद कर ई रिक्शा पर लादकर ले जा रहा था लेकिन गड्ढा और दलदल युक्त सड़क में फंसकर ई रिक्शा पलट गया जिससे रिक्शा में लदी सारी सब्जियां बर्बाद हो गई वहीं ई रिक्शा भी क्षतिग्रस्त  हो गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी