मऊआइमा में कांवड़ियों को मारने पीटने के आरोप में सात भेजे गए चालान
मऊआइमा( स्वतंत्र प्रयाग) प्रयागराज मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम सराय ख्वाजा में शुक्रवार को कांवरियों द्वारा जुलूस निकाल कर डीजे के धुन में नाचते गाते जल भरने प्रयागराज जाते समय मस्जिद के पास दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा तलवार, लाठी डंडा आदि से हमला कर जख्मी की सूचना पर एसीपी फूलपुर पंकज लवनिया, इंस्पेक्टर मऊआइमा पंकज अवस्थी हमराही पुलिस कर्मियों के साथ पहुंच कर आक्राशित कांवड़ियों को समझा बुझाया तथा गांव के महेंद्र कुमार सरोज की तहरीर पर पुलिस ने मोहम्मद तौसीफ, मोहम्मद , मोहम्मद तस्लीम, मोहम्मद राजू, मोहम्मद अबरार, मोहम्मद शहजाद, तुफैल अहमद, सुहैल अहमद, हैदर अली आदि चालिस अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने शनिवार को आरोपी बेलाल उर्फ बब्बू, तुफैल अहमद, मोहम्मद तस्लीम, मोहम्मद आरिफ,शाहबे आलम, गुड्डू उर्फ अहमद अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गांव फिलहाल पुलिस, पीएसी तैनात है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें