ग्रामोदय विश्वविद्यालय ने ,क्षेत्रीय किसानों को उत्तम प्रजाति के तिल बीज वितरित किए
चित्रकूट ब्यूरो (स्वतंत्र प्रयाग) महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय को प्राप्त अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना तिल एवं रामतील के अंतर्गत विश्वविद्यालय ने कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा की प्रेरणा और मार्गदर्शन में विभागाध्यक्ष, फसल विज्ञान विभाग, कृषि संकाय डॉ.सुधाकर प्रसाद मिश्रा के करकमलों ग्राम टेढ़ी , पतवनिया,चौबेपुर,थरपहाड़, नौबस्ता, अमहॉ, खरहा,हरदुआ एवं पालदेव में तिल की उत्तम प्रजाति आर टी -372 प्रदान की गई। वितरित बीज (एफएलडी) अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन के 60 एकड में बीज बोने में उपयुक्त रहेगा।
विश्वविद्यालय ने क्षेत्र के किसानों को तिल की उत्तम प्रजाति आर टी -372 प्रदान की है, जो इस क्षेत्र के लिए अच्छी प्रजाति है। विश्वविद्यालय ने किसानों को बीजों, उर्वरकों और कीटनाशी का वितरण किया है, साथ ही उन्हें तिल की बुवाई, बीज शोधन की विधि और फसलों से संबंधित विभिन्न प्रकार के व्याधियों और फसल सुरक्षा संबंधी कार्यों के प्रति जागरूक किया गया है।
इस कार्यक्रम में क्षेत्र के किसानों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।कार्यक्रम में सहभागी किसान काफी उत्साहित रहे और उन्हें भरोसा है कि यह प्रजाति उपज बढ़ाने और अधिकतम उपज देने में सक्षम होगी।
इस अवसर पर ग्राम निवासी और सरपंच पति नरेंद्र प्रताप सिंह, शोधार्थी प्रशांत द्विवेदी ,रोहित पांडेय, प्रदीप यादव, काशीराम पटेल एवं सुभाष गुंडिया आदि छात्र गण सहयोगी रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें