तहसील बारा में थक कर जमीन पर लेटा फरियाद
बारा (स्वतंत्र प्रयाग) प्रयागराज बारा तहसील के परिसर में तहसीलदार कार्यालय के सामने जमीन पर लेटे एक व्यक्ति की फोटो वायरल हो रही है। कुछ लोगों का कहना है कि वह अपनी फरियाद लेकर आया था लेकिन अधिकारियों की प्रतीक्षा में थक-हारकर जमीन पर लेट गया। अब प्रश्न उठता है कि किसी बुजुर्ग को अधिकारी से मिलने के इतनी प्रतीक्षा करनी पड़ी कि वह थक कर लेट गया। कुछ लोगों द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि इस व्यक्ति की दिमागी हालत ठीक नहीं है।सच्चाई जो भी हो, यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।आमलोगों का मानना है कि बारा तहसील के अधिकारियों में मानवता ही नहीं है, अधिकारी व कर्मचारी इतने गैर जिम्मेदार हैं कि किसी बुजुर्ग को जमीन पर लेटना पड़ गया। इस मामले को उच्च अधिकारियों को गंभीरता से लेते हुए जिम्मेदार अधिकारियों को मानवता का पाठ पढ़ाते हुए न्यायोचित कार्रवाई करने की मांग की गई है। वहीं कुछ सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं का कहना है कि हर जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारी और मानवता के प्रति संवेदनशील होना चाहिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें