संचारी रोग नियन्त्रण व स्वस्थ गोष्ठी का आयोजन

 



150 लोगों का निः शुल्क स्वास्थ परिक्षण व परामर्श दिया गया 

प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) प्रयागराज सिविल डिफेंस कर्नलगंज प्रखण्ड द्वारा आयोजित संचारी रोग नियन्त्रण   नि शुल्क स्वास्थ्य शिविर का उदघाटन डा० एल एस ओझा डिप्टी कन्ट्रोलर नीरज मिश्रा द्वारा किया गया। 

डा० एल एस ओझा ने संचारी रोग नियंत्रण रोकथाम में सामुदायिक सहभागिता स्वच्छता जल जमाव रोकने और हाथ धोने के बारे में विस्तार से बताया ।

डा० शंशाक ओझा ने बताया स्थानीय लोगो के साथ सिविल डिफेन्स के पदाधिकारियो व  वार्डेन्स की निः शुल्क स्वास्थ्य जांच की गयी। मधुमेह, हृदय रोग, और अन्य सामान्य बीमारियों की विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य जांच और परामर्श दिया गया। गोष्ठी में चीफ वार्डन अनिल कुमार एडीसी राकेश कुमार तिवारी डिविजनल वार्डेन संजीव बाजपेई DDW एल के अहेरवार स्टाफ आफिसर रवि शंकर द्विवेदी राजेन्द्र तिवारी दुकानजी मार्कन्डेय राय राम प्रभाकर शुक्ला सुनील गुप्ता भारत भूषण वाष्णेय सर्वेश त्रिपाठी मुकेश यादव देवी शरण शर्मा अभिषेक द्विवेदी  उपथित रहे । वहीं पर रवि शंकर द्विवेदी स्टाफ आफिसर मीडिया प्रभारी सिविल डिफेन्स प्रयागराज

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी