उर्वरक विक्रेताओं पर छापेमारी, दो लाइसेंस निलंबित, सात को नोटिस



जिलाधिकारी के निर्देश पर सघन जांच, 53 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण, 26 नमूने भेजे गये जांच को

उर्वरकों की कालाबाजारी पर जिला प्रशासन सख्त, अनियमितता पर होगी कड़ी कार्रवाई

प्रयागराज ( स्वतंत्र प्रयाग) प्रयागराज जनपद के किसानों को उचित मूल्य पर गुणवत्तायुक्त उर्वरक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी प्रयागराज के निर्देश पर उर्वरक विक्रेताओं के खिलाफ बुधवार को सघन अभियान चलाया गया। 16 जुलाई 2025 को तहसीलवार गठित विशेष टीमों ने जिलेभर के निजी एवं सहकारी उर्वरक बिक्री प्रतिष्ठानों पर आकस्मिक छापेमारी कर जांच की।

जांच के दौरान स्टॉक, रेट बोर्ड, पीओएस मशीन का रिकॉर्ड और मौके पर उपलब्ध भौतिक स्टॉक का मिलान किया गया। साथ ही यह सुनिश्चित किया गया कि किसानों को तय दरों पर ही उर्वरक बेचा जाए और उर्वरकों के साथ अन्य उत्पादों की टैगिंग न हो।

जिला कृषि अधिकारी के.के. सिंह ने बताया कि जांच में अनियमितताएं मिलने पर मेसर्स सुनीता ट्रेडर्स, कोरांव तथा मेसर्स कृष्णा खाद भण्डार, अमिलिहां, सिरसा, मेजा के उर्वरक बिक्री लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए गए हैं। वहीं, सात उर्वरक विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इनमें मेसर्स आर.आर. एजेंसी, मेसर्स कुलदीप राज प्रयाग सरन, मेसर्स प्रभु दयाल एंड ब्रदर्स, मेसर्स देव पवन ट्रेडर्स और मेसर्स रामस्वरूप रमेश चंद्र (थोक विक्रेता) शामिल हैं, जिन पर उर्वरकों के रखरखाव एवं भंडारण में अनियमितता पाई गई। इसी प्रकार, मेसर्स किशनलाल खाद भण्डार एवं मेसर्स अखिलेश खाद भण्डार पर अभिलेखों के सही रखरखाव में कमी पाए जाने पर नोटिस जारी की गई है।

अभियान के दौरान कुल 53 उर्वरक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया, जिसमें संदिग्ध स्टॉक से 26 नमूने एकत्र किए गए। इन नमूनों को परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजा जाएगा। यदि नमूने अमानक पाए जाते हैं तो संबंधित विक्रेताओं के विरुद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जिला कृषि अधिकारी ने स्पष्ट कहा कि उर्वरकों की कालाबाजारी, जमाखोरी, ओवररेटिंग, टैगिंग तथा अभिलेखों में गड़बड़ी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी