सहायता प्राप्त माध्यमिक शिक्षकों को नहीं मिला माह जून का वेतन



  संगठन ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर वेतन भुगतान की मांग की

   चित्रकूट, ब्यूरो (स्वतंत्र प्रयाग) जनपद मे सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षिकाओं का जून माह का वेतन भुगतान अद्यतन नही हुआ है, जिससे उनको आर्थिक संकट का सामना करना पड रहा है। शिक्षकों के संगठन ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर वेतन भुगतान कराए जाने का अनुरोध किया है।

पत्र में अवगत कराया गया है कि बजट सम्बन्धी कोई समस्या न होने के बावजूद वेतन भुगतान में अत्यधिक विलंब होने के कारण शिक्षकों में भारी रोष व्याप्त है।मांग की गई है कि वेतन भुगतान की कार्यवाही प्रत्येक माह की 01 तारीख तक ससमय कराने की कृपा करें। अन्यथा की स्थिति में शिक्षक आन्दोलन को बाध्य होंगे, जिसका सम्पूर्ण उत्तर दायित्व प्रशासन का होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी