हल्की बारिश से टूटी सड़क नाले में तब्दील राहगीरों का चलना दुभर ,ग्रामीणों में भारी रोश
सोरांव (स्वतंत्र प्रयाग) प्रयागराज सोरांव विधानसभा क्षेत्र के मऊ आईमा ग्राम चकशयाम रोड किरांव एवं चकशयाम को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग पिछले लगभग 10 साल से क्षतिग्रस्त हो गई है जिससे ग्रामीणों व पास में चकशयाम इन्टर कालेज स्कूल के छात्रों का आने जाने मे भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बता दे की हर साल बारिश के मौसम में यह सड़क नाले में तब्दील हो जाती है जगह जगह जल भराव हो जाता है जिससे लोगों के आवाजाही में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जबकी यह रास्ता ग्राम किरांव व मऊ आईमा व कलन्दरपुर एवं स्नेही देवी इन्टर कालेज व राम सुख भोला नाथ इन्टर कालेज को जोड़ता है स्कूली बच्चे व ग्रामीण सड़क पर गुठनो तक पानी भरा होने से फिसल कर गिरते हैं और चोटहिल भी हो जाते है कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं व गांव वासियो को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है ग्रामीणों की माने तो उन्होंने ग्राम प्रधान और विधायक सोराव को कई बार सड़क बनाने को लेकर के शिकायत पत्र दिया किंतु किसी ने आज तक यह सड़क बनाने की जिम्मेदारी नही उठाई जिससे ग्रामीणों व छात्र छात्रों में आक्रोश देखा जा रहा है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें