प्रधान पर मार-पीट करने एवं धमकाने का आरोप

 


चित्रकूट ब्यूरो (स्वतंत्र प्रयाग ) चित्रकूट के बरगढ स्तिथि गांव के प्रधान और उनके परिजनों पर गांव के ही एक व्यक्ति ने उसके साथ मार-पीट करने एवं जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। मामला जिले के बरगढ़ थानांतर्गत कोटवा गांव का बताया जा रहा है। पीड़ित ने  स्थानीय पुलिस स्टेशन में  प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है।

    थाना क्षेत्र के चचोखर निवासी भूतपूर्व सैनिक अजायब लाल पाण्डेय का  आरोप है  कि उसके घर पर चढ़ाई करके ग्राम प्रधान कोटवामाफी  व उनके स्वजन ने गाली गलौज करके  उन्हें मारा पीटा।

भूतपूर्व सैनिक ने तहरीर देकर बताया कि उनकी बहू उर्मिला ने प्रधान के भाई से आबादी के अंदर दस बिस्वा भूमि अप्रैल,2024 में बैनामा कराया था। रविवार सुबह लगभग साढ़े आठ बजे बैनामा वाली जमीन पर आकर ग्राम प्रधान व उनके स्वजन उनको गाली गलौज करने लगे।मना करने पर लाठी डंडों से मारा पीटा।जिससे उनको अंदरूनी चोंटें आई हैं।धक्का मुक्की करके जमीन पर गिरा दिया जिससे उनके दांत टूट गए। उनके बेटे अरविंद पाण्डेय और नाती लवलेश को भी चोंट लगी हैं। उन्होंने सभी को जान से मारने की धमकी भी दिया है। पीड़ित ने प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर कानून सम्मत कारवाई करने की बात कह रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी