धर्मपाल सिंह जी की पूज्य माताजी स्वर्गीय भाग्यवती देवी जी के तेरहवीं संस्कार में हुए सम्मिलित उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य



 बिजनौर  (स्वतंत्र प्रयाग) लखनऊ उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य  ने गुरूवार को स्वास्तिक गार्डेन, धामपुर, बिजनौर में मा.श्री धर्मपाल सिंह जी  की पूज्य माताजी स्वर्गीय भाग्यवती देवी जी के त्रयोदशी संस्कार में सम्मिलित होकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी। केशव जी ने कहा कि पूज्य माता जी की मधुर स्मृतियाँ एवं उनके जीवन मूल्यों की छाया सदैव हमारे साथ जीवित रहेंगी। प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना की   कि वह दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को यह  दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।

 उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य व  देश और प्रदेश के गणमान्य लोगों व जनप्रतिनिधि गणों द्वारा नगीना-धामपुर रोड स्थित स्वास्तिक रिसार्ट में उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर निवासी श्री धर्मपाल सिंह जी की माता स्वर्गीय भाग्यवती देवी जी के तेरहवीं कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी