जलशक्ति मंत्री से भेंटकर बुंदेली सेना ने सौंपे विभिन्न मांगों के पत्र
कलेक्ट्रेट -खोह बाई पास के अलावा बूड़े हनुमानजी के नीचे वियर की मांग
चित्रकूट, ब्यूरो (स्वतंत्र प्रयाग) जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह से पर्यटक आवास गृह में भेंटकर बुंदेली सेना ने विभिन्न मांगों के पत्र सौंपे l जलशक्ति मंत्री ने शासन स्तर से समस्यायों का जल्द निराकरण कराए जाने का भरोसा दिया है l
बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह मंदाकिनी नदी में आई बाढ़ के बाद पीड़ित व्यापारियों से मिलकर उनका दर्द साझा करने के लिए धर्मनगरी आए थे l रामघाट का दुकान -दुकान जाकर उन्होंने मुआयना किया l सर्वे के बाद शासन स्तर से मदद का भरोसा दिया l साथ ही बाढ़ पीड़ितों को राहत किट और जनहानि वाले परिवारों को चार लाख का डेमो चेक सौंपा l
इसके बाद पर्यटक आवास गृह पहुंचे जलशक्ति मंत्री से भेंट कर मांगो से सम्बन्धित पत्र सौंपे गए l पत्र में मांग की गई है कि बूडे हनुमानजी के नीचे नया वियर बनवाया जाय ताकि नावों का संचालन बूडे हनुमानजी तक होने लगे और करोड़ों की लागत से बने घाट जनता के लिए उपयोगी हो जाएं l इसके अलावा कलेक्ट्रेट मार्ग से खोह के बीच बाईपास का निर्माण कराए जाने का अनुरोध किया है l बताया कि इसी मार्ग में जिले के सभी महत्वपूर्ण कार्यालय, जिला चिकित्सालय,जज आवास और देवाँगना एअरपोर्ट है l सतना की ओर से प्रयागराज जाने वाले लगभग 3 सौ ट्रक रोज यहाँ से गुजरते हैं, इससे कर्वी नगर के लोगों का जीना हराम है l
मांग की गई है कि बाईपास का निर्माण कराया जाय ताकि भारी वाहन बिना शहर में प्रवेश किए बाईपास से गुजर जाएं l इसके अलावा सिद्धपुर गाँव के चेकडैमों का गहरी करण कराने का भी अनुरोध किया गया है l यहां पहाड़ी नालों पर बने कई चेकडैमों में जल संचय कम मात्रा में होता है l यदि मशीन लगाकर चेकडैमों की विधिवत खुदाई हो जाय तो यही चेकडैम पानीदार हो जाएंगे l
जलशक्ति मंत्री से मंदाकिनी नदी किनारे पौधरोपण, रिवर फ्रंट विकसित करने, नदी जोड़ो परियोजना में मंदाकिनी नदी को शामिल कराने, तुलसी जल प्रपात में जल संचय की व्यवस्था कराने ताकि गर्मियों में भी प्रपात जोरदार ढंग से चलता रहे, 84 कोस के पर्यटन क्षेत्रों का सर्किट बनाकर विकास करने उनमें यात्री सुविधाएं विकसित करने, तुलसी जल प्रपात में खानपान की सुविधा समेंत विभिन्न अन्य जनहित की मांगों के पत्र सौंपे गए l जलशक्ति मंत्री ने समस्याओं को शासन स्तर से निस्तारित कराने का भरोसा दिया l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें