पुलिस उपायुक्त गंगानगर द्वारा कांवड़ यात्रा को लेकर दशाश्वमेघ घाट का किया निरीक्षण

 



दारागंज (स्वतंत्र प्रयाग) प्रयागराज दारागंज स्थिति दशाश्वमेध-घाट पर पुलिस उपायुक्त गंगानगर द्वारा आज श्रावण मास कांवड़ यात्रा को सुरक्षित/सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत थाना दारागंज क्षेत्रांतर्गत स्थित दशाश्वमेध-घाट का निरीक्षण किया गया व ड्यूटी डिप्लॉयमेंट, बैरीकेडिंग आदि की व्यवस्था को भी चेक किया  गया तथा वहा उपस्थित फोर्स व एसीपी झूंसी को ब्रीफ किया गया, कैमरे तथा ड्रोन आदि का संचालन को चेक किया गया तथा कावड़ यात्रियों के आवागमन के मुख्य मार्ग में कावड़ यात्रियों की सुरक्षा हेतु किए गए प्रबंध, बैरीकेडिंग फोर्स डिप्लॉयमेंट को चेक किया गया । 



कावड़ यात्रियों के आश्रय स्थल तथा विश्राम स्थल तथा मार्ग में पड़ने वाले प्रमुख मंदिरों की व्यवस्था का भी अवलोकन किया गया। यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु प्रयागराज-वाराणसी राजमार्ग का निरीक्षण किया गया एवं सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त हण्डिया व झूंसी भी मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी