ट्रेन का इंतजार कर रहा बिहार का तस्कर 3 किलो 900 ग्राम चरस के साथ कानपुर में गिरफ्तार
सुनील बाजपेई
कानपुर (स्वतंत्र प्रयाग) कानपुर सेंट्रल से अपने घर जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे बिहार के रहने वाले शातिर तस्कर को लाखों रुपए कीमत की 3 किलो 900 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। जीआरपी और आर पी एफ को मिली यह सफलता.
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के गोविंदगंज थाना क्षेत्र के सरैया नवादा गांव के रहने तस्कर 22 साल के तूफान महतो के पास से 3 किलो 900 ग्राम चरस बरामद हुई है। जिसकी कीमत तकरीबन 5 लाख रुपए आंकी गई है। जीआरपी पुलिस ने बताया कि उसे हैरिस गंज पुल के पास से उसे पकड़ा गया। उस समय वह पीपल के पेड़ के नीचे बिहार जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहा था। वहीं पर तस्कर की गिरफ्तारी के विवरण में यह भी बताया गया कि यह कार्रवाई एडीजी रेलवे प्रकाश डी के मार्गदर्शन में एसपी रेलवे प्रयागराज प्रशांत वर्मा की निगरानी में टीम ने यह सफलता हासिल की। डीएसपी कानपुर दुष्यंत कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में जीआरपी कानपुर सेंट्रल के प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह और आरपीएफ पोस्ट प्रभारी सिद्धनाथ पाटीदार भी शामिल थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें