एन्टी करप्शन विभाग ने पच्चीस हजार रुपए रिश्वत लेने के मामले में किया गिरफ्तार



करछना  ( स्वतंत्र प्रयाग) प्रयागराज थाना करछना के SI अभिनव सिंह को दिनांक  18 जुलाई समय लगभग 05 बजे रिश्वत लेते हुए एन्टी करप्शन टीम प्रयागराज ने धर-दबोचा और गिरफ्तार करके गाड़ी में बैठाकर साथ ले गई।



पूरा मामला केस को हल्का करने के आश्वासन में 25000/ पच्चीस हजार रुपए लेने गए थे। पूरा मामला यह था कि देवरी खुर्द गांव में विगत कुछ दिनों पूर्व गरीब परिवार अपना मकान तोड़कर नया निर्माण कर रहा था और मकान बनाने में अड़चन डाला जा रहा था।उसी मामले में विवाद चल रहा था। गरीब परिवार के घर पर जाकर पड़ोसियों द्वारा पिलर को हिलाकर तोड़ने की कोशिश के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था। उसी मामले में करछना थाने में तैनात दरोगा अभिनव सिंह ने केस को हल्का करने के लिए 25000/ पच्चीस हजार रुपए लेने पहुंचे थे। कि एन्टी करप्शन टीम को जानकारी हुई तो मौके पर पहुंचे टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी