बारा क्षेत्र के कोटेदार 18 जुलाई को शासन को सौपेंगे सात सूत्रीय मांगपत्र

 


जसरा (स्वतंत्र प्रयाग) प्रयागराज तहसील बारा क्षेत्र के कोटेदार 18 जुलाई को लखनऊ में घेराव करते हुए सात सूत्री मांग पत्र शासन को सौंपेंगे। शासन ने अगर मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया तो वितरण प्रभावित हो सकता है । 

       ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप की बारा इकाई की बैठक प्रमोद शुक्ला की अध्यक्षता में जसरा बाजार में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए बारा इकाई के अध्यक्ष प्रमोद शुक्ला ने बताया कि 15 जुलाई को प्रयागराज में संगठन के बैनर तले जिला अधिकारी और जिला पूर्ति अधिकारी को सात सूत्रीय मांग पत्र सौपा गया । जिसमें कमीशन बढ़ाने, रुका हुआ कमिशन तत्काल भेजे जाने ,  तथा कोटेदार के पुराने पड़े हुए लंबित मांगों को तत्काल पूरा किए जानेकी बात कहि गयी । इसी संदर्भ में बैठक को संबोधित करते हुए शुक्ला ने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है तो उत्तर प्रदेश के समस्त कोटेदार अट्ठारह जुलाई को लखनऊ में घेराव और प्रदर्शन करेंगे । उन्होंने यह भी कहा कि अगर गंभीरता से विचार नहीं किया गया तो कोटेदार पूरे प्रदेश में वितरण भी प्रभावित कर सकते हैं 

  वहीं पर बैठक में मुख्य रूप से पप्पू केसरवानी , बृजेश यादव, के के बिन्द ,अभय राज सिंह , अनूप मिश्रा , शिवाजी , अनूप पटेल राजीव केसरवानी , पंकज मिश्रा , शालिग्राम , रमेश पटेल , सूरज जायसवाल , विनय शुक्ला सहित कई दर्जन कोटेदार उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी