विजयी भारत (अखंड भारत) ने मौहार ग्राम में कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने का लिया संकल्प


 सतना ( स्वतंत्र प्रयाग) विजयी भारत (अखंड भारत) संगठन की टीम द्वारा रोल मॉडल बनाए गए ग्राम मौहार जिला सतना में एक दिवसीय दौरा किया गया, कार्यक्रम के दौरान मौहार ग्राम सभा में स्थित अशासकीय चंद्रशेखर आदिवासी विद्यालय के शिक्षक एवं बच्चों से मुलाकात करके उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया, तथा संगठन के द्वारा हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया, इस विद्यालय में क्षेत्र के पिछड़े और आदिवासी वर्ग के लगभग 100 बच्चे निशुल्क शिक्षा प्राप्त करते हैं  वहां बच्चों के लिए आवास सुविधा भी निशुल्क है , बच्चों के भोजन की भी निशुल्क व्यवस्था समय समय पर शासन द्वारा है, चंद्रशेखर आदिवासी विद्यालय के संचालक सुरेश सिंह बघेल जी विजयी भारत संगठन के कर्मठ कार्यकर्ता है , उन्हीं के प्रयास से आज  संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय जी एवं संगठन की टीम ने उस आवासीय विद्यालय का मुआयना किया और ग्राम मौहार को आदर्श ग्राम बनाने के लिए चुना है । 

मौहार ग्राम में कुटीर एवं लघु उद्योग लगाने के लिए संबंधित क्षेत्र में क्या-क्या खनिज पदार्थ उपलब्ध है, और किस फसल की खेती वहां अधिकांश मात्रा में होती है,  की जानकारी ली गई,  कुटीर एवं लघु उद्योगों के लिए वहां क्या क्या संभावनाएं है? इसके लिए संबंधित ग्राम की जनता से संपर्क किया गया, ग्राम के बेरोजगार महिला- पुरुषों को रोजगार देने के लिए संगठन द्वारा आगामी समय में कुटीर एवं लघु उद्योगों की स्थापना करवाई जाएगी ,   जिस से संबंधित ग्राम के युवा बेरोजगारों को रोजगार मिल सके,  महिलाओं को भी समूह में उत्पादों का प्रसंस्करण करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा , जिससे ग्राम की माताएं बहने भी सम्मानजनक तरीके से रोजगार प्राप्त कर अपने परिवार की आर्थिक उन्नति कर सकें ।

विजयी भारत संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय देवसेना , संतोष पांडे , सुरेश सिंह बघेल, विमल गुप्ता द्वारा ग्राम संबंधित जानकारी लेकर मोहार ग्राम को आदर्श ग्राम बनाने की योजना उपस्थित जनता को बताई ,एवं  15 ग्राम वासियों को पूर्व सैनिकों द्वारा दिया जाने वाला निशुल्क प्रशिक्षण देने की योजना बताते हुए राष्ट्र रक्षक दल बनाने का आह्वान किया,  इस कार्यक्रम में विकास शुक्ला, नीरज गौतम, मयंक गौतम ,सलाही गौतम ,मनोज गौतम, शिव प्रकाश ,कौशलेंद्र सिंह, राजेश सिंह, गजराज सिंह, शिवप्रसाद ,भइया, सुरेश सिंह ,शिवनाथ कोल आदि लोग शामिल रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में