राज्य सड़क निधि योजना के अन्तर्गत जनपद गोरखपुर के N H 28 का छूटा भाग शहर भाग (कालेसर जगदीशपुर मार्ग) के सुधार कार्य हेतु लैप्स धनराशि की गयी आवंटित
लखनऊ ब्यूरो:(स्वतंत्र प्रयाग): उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में राज्य सड़क निधि योजना के अन्तर्गत जनपद गोरखपुर के एन0एच0-28 का छूटा भाग शहर भाग (कालेसर जगदीशपुर मार्ग) के कि0मी0-1 से 9 में सुधार कार्य हेतु लैप्स धनराशि के सापेक्ष 02 करोड़ 36 लाख 40 हजार की धनराशि का आवंटन उ0प्र0 शासन द्वारा किया गया है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उ0प्र0 शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।
जारी शासनादेश में आवंटित धनराशि का उपयोगिता प्रमाण-पत्र बजट मैनुअल के प्राविधानों के अनुसार अनिवार्य रूप से उ0प्र0 शासन को प्रेषित किया जाय तथा कार्य को पूर्ण कराते हुये पूर्णता प्रमाण-पत्र शासन को उपलब्ध कराया जाय।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने निर्देश दिये हैं कि इन कार्यों में वित्तीय नियमों का अक्षरसः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय तथा जारी शासनादेशों में उल्लिखित दिशा-निर्देशों का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाय।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें