खाद्य सुरक्षा विभाग ने अजुहा व सैनी में की छापेमारी
अजुहा, कौशाम्बी: (स्वतंत्र प्रयाग): खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सोमवार को सिराथू तहसील क्षेत्र के अजुहा व सैनी में खाद्य सुरक्षा अधिकारी शेफाली रस्तोगी की अगुवाई में सघन छापामार अभियान चलाया है।इस दौरान दुकानदारों में अफरा तफरी मची रही।खाद्य विभाग की टीम ने अजुहा बाज़ार की करीब आधा दर्जन दुकानो का निरीक्षण किया।
जिसमें गंदगी युक्त दाल व सरसो का तेल न रखने के लिए दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया वहीं तीन दुकानों में साफ सफाई न होने पर नोटिस दी गयी।टीम ने कस्बे में बिना पंजीकरण के चल रही मसाला चक्की को एक सप्ताह के अंदर पंजीकरण कराकर कारोबार करने को कहा।
खाद्य विभाग की टीम ने सैनी के एक पिज़्ज़ा आउटलेट में निरीक्षण के दौरान कर्मियों को मास्क, ग्लव्स, कैप आदि का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने को कहा साथ ही एक्सपायर सामानों को प्रयोग में न लाने का सख्त अल्टीमेटम दिया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें