छह केंद्रों पर आज होगी बीएड की परीक्षा
मंझनपुर, कौशाम्बी: (स्वतंत्र प्रयाग):जिले में शुक्रवार को होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021-23 की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। डीआईओएस एसके मिश्रा ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे, कोरोना किट समेत परीक्षा सामग्री भेज दी गई है। प्रत्येक परीक्षा-केंद्र पर कोविड-19 को प्रोटोकॉल एवं निर्देशों का पूर्ण पालन कराया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक परीक्षार्थी की थर्मल-स्क्रीनिंग, सभी परीक्षा-कक्षों एवं फर्नीचर आदि को सैनिटाइज करा लिया गया है।
डीआईओएस एसके मिश्रा ने बताया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021-23 की परीक्षा पहली पाॅली में सुबह 9 बजे से शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी। जबकि दूसरी पाॅली की परीक्षा दोपहर बाद दो बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक होगी। परीक्षा के लिए छह केंद्र बनाए गए है।
जिनमें 2660 परीक्षार्थियों को शामिल होना है। महेश्वरी प्रसाद इंटर काॅलेज आलमचंद, भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी, श्री दुर्गा देवी इंटर काॅलेज ओसा और हुबलाल इंटर काॅलेज भरवारी में पहली और दूसरी पाली में 500-500 परीक्षार्थी शामिल होगें। जबकि जवाहर लाल नेहरू इंटर काॅलेज सरसवां और महगांव इंटर काॅलेज महगांव में 330-330 परीक्षार्थी परीक्षा देगें।
दो-दो केंद्रों पर तैनात किए गए सेक्टर मजिस्ट्रेट
संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021-23 की परीक्षा को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। डीएम सुजीत कुमार ने छह केंद्रों पर होने वाली इस परीक्षा के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट और केंद्रवार केंद्र प्रतिनिधियों की तैनाती कर दी है।
महेश्वरी प्रसाद इंटर काॅलेज आलमचंद और महगांव इंटर काॅलेज महगांव में कौशाम्बी/चायल बीडीओ हरिश्चंद्र सिंह, भवंस मेहता महाविद्यालय और हुबलाल इंटर काॅलेज भरवारी में बीडीओ सिराथू मनीष कुमार यादव तथा श्री दुर्गा देवी इंटर काॅलेज ओसा एवं जवाहर लाल नेहरू इंटर काॅलेज सरसवां में सदर/सरसवां बीडीओ राम प्रसाद जायसवाल को केंद्र प्रतिनिधि बनाया गया है।
जो परीक्षा की गोपनीय सामग्री को केंद्र तक ले जाएगें और परीक्षा समाप्त होने के बाद ओएमआर सीट को स्ट्राॅग रूम तक सुरक्षित पहुंचाएगें। यही नहीं सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में क्षेत्रीय उप जिलाधिकारी को लगाया गया है।
केंद्र पर तैनात रहेगी भारी पुलिस फोर्स
पुलिस और प्रशासन ने शुक्रवार को होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर लिए हैं। परीक्षा केंद्रों के आसपास भारी पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। परीक्षा देने के लिए हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं आएंगे। इसलिए ट्रैफिक व्यवस्था के लिए भी इंतजाम कर लिए गए हैं। जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने बताया कि परीक्षा को सुचारू रूप से कराए जाने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर केंद्र प्रतिनिधि और सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें