शव को दफन करने के विवाद में पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप तब हुआ अंतिम संस्कार

 

रास्ता मांगने के बहाने दबंग भूमिधरी जमीन में शव के अंतिम संस्कार में डाल रहे थे बाधा

कल्यानपुर, कौशांबी:(स्वतंत्र प्रयाग): जमीन में शव को दफन करने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना और चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों की बात सुनकर विवाद को हल कराया पुलिस द्वारा विवाद को हल किए जाने के बाद शव को दफन किया जा सका है।

 कोखराज थाना क्षेत्र अंतर्गत हिसामपुर परसखी मजरा टड़हर पर में मालिक पटेल की बीमारी के चलते शनिवार को मृत्यु हो गई थी जिनके अन्तिम सस्कार के लिए उनके परिजनों ने टड़हर पर स्थित अपनी भूमिधरी जमीन में अंतिम संस्कार के लिए गड्ढा खोद रहे थे।

 तभी गाँव के ही कुछ दबंग व्यक्तियों ने उनकी भूमिधारी जमीन में गड्ढा खोदने व भूमिधरी भूमि में शव का अंतिम संस्कार करने के लिए मना कर दिया अंतिम संस्कार का विरोध कर रहे लोगों ने कहा कि इधर से हमें रास्ता चाहिए।

रास्ता ना देने की स्थिति में भूमिधारी जमीन के स्वामी व दबंगों के बीच काफी देर तक नोकझोक हुई सूचना पर इंस्पेक्टर कोखराज व चौकी इंचार्ज शहजादपुर मौके पर पहुंच कर लोगों को शांत कराया और मृतक के शव को उसकी भूमिधारी जमीन में अन्तिम संस्कार करने के लिए सुलह समझौता करवा दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा