संदीपन घाट आश्रम के महंत ने सत्तादल के विधायक पर लगाया धमकी देने का आरोप

मंझनपुर,कौशांबी:(स्वतंत्र प्रयाग): सिराथू तहसील क्षेत्र के संदीपनघाट आश्रम के महन्त ने सिराथू में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी सुजीत कुमार को दी गयी शिकायती पत्र के माध्यम से सत्तादल के एक विधायक पर आरोप लगाते हुए बताया कि दो दिन पूर्व सत्तादल के एक विधायक अपने सहयोगियों के साथ आश्रम आये थे। जहां महंत सत्यनारायण दास को अपशब्दों का प्रयोग करते हुए धमकी दी कि यहां से चले जाओ वरना गायब कर दिए जाओगे।
आश्रम के महंत ने बताया कि उनके पूजा स्थल को उनके सामने विधायक ने तुड़वाया और बोर्ड को गंगा नदी में फेंकवा दिया। महन्त सत्य नारायण दास ने मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है। जिलाधिकारी ने पूरे प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
विकास मिश्रा
ब्यूरो हेड कौशाम्बी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें