यमुनापार विकास संघर्ष समिति के माँगपत्र पर प्रशासन गम्भीर

 

नैनी की समस्याओं का शीघ्र होगा निस्तारण

नैनी, प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): यमुनापार के नैनी क्षेत्र में सर्वांगीण विकास हेतु संघर्षरत यमुनापार विकास संघर्ष समिति द्वारा किए जा रहे अथक प्रयास के परिणाम स्वरूप अधिकारियों ने समिति की शिकायतो को गम्भीरता पूर्वक संज्ञान मे लेते हुए शिकायती पत्रो पर बिन्दुवार कार्यवाही कराकर निराकरण कराने को आश्वस्त किया है। 

कुछ विकास कार्यों की शुरुआत भी हुई है,  जिसके लिए समिति के सदस्यों ने मंडलायुक्त सहित जिले के अधिकारियों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की है। समिति द्वारा अवगत कराया गया है कि स्मार्ट सिटी के मानक के  अनुसार अभी भी नैनी क्षेत्र मे जनहित को ध्यान मे रखते हुए अनेक विकास कार्य लम्बित है, जिसे शीघ्र पूरा कराना जरूरी है।

    उक्त जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष भगवती प्रसाद पाण्डेय ने बताया कि समिति के अथक प्रयास से अरैल बंधारोड पर स्ट्रीट लाइटे लगवा दी गयी जो जरूरी थी, लेकिन तमाम मोहल्लो की सड़को एवं गलियों मे अभी भी अधेरा बरकरार है। 

श्री पाण्डेय ने बताया कि समिति की पहल से मण्डलायुक्त के निर्देश पर नगर आयुक्त ने नैनी क्षेत्र की स्ट्रीट लाइटो को शीघ्र युद्ध स्तर पर ठीक कराने का आश्वासन दिया है। हालाकि अरैल बंधारोड पर पुराने पुल से डीपीएस तक दो हाईमास्क के साथ ही 154 लाइटे लगाकर नगर निगम द्वारा एक अच्छी शुरुआत हो गयी है।

    समिति की ओर से नये पुल से खरकौनी होते हुए रामनगर से पीडीए विकास मार्ग तथा पीडीए कालोनी से मिर्जापुर रोड तक सड़क चौड़ीकरण कराने के साथ ही अवन्तिका कालोनी मे पटे नाले को साफ कराके उसे ढकने तथा स्ट्रीट लाइटे ठीक कराने हेतु माँगपत्र दिया गया है। नगर आयुक्त ने समिति की तमाम माँगो को संज्ञान मे लेते हुए शीघ्र पूरा कराने का समिति को पूर्णरूप से आश्वस्त किया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में