लूट की घटनाओं को पचा जाती है सरायइनायत पुलिस
छिनैती और लूट की घटनाओं का नहीं होता खुलासा
हनुमानगंज,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग):शनिवार की सुबह सरायइनायत थाना क्षेत्र के मोहनगंज बाजार में हुई लाखों की लूट की घटना के चौबीस घंटे से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद सरायइनायत पुलिस ने महज चोरी की रिपोर्ट अज्ञात लोगों के नाम दर्ज कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली जिससे साबित हो गया कि पुलिस की रुचि लूट की घटनाओं में नहीं है
सरायइनायत थाना क्षेत्र के रामापुर चन्दौहा निवासी ज्ञान प्रकाश स्वर्णकार की मोहनगंज बाजार स्थित सराफा की दुकान से शनिवार की सुबह अज्ञात लुटेरों ने नगदी समेत लाखों के जेवरात लूट ले गये, पुलिस ने भुक्तभोगी से तहरीर बदलवा कर चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना को इस तरह नजर अंदाज किया गया कि न तो उच्चाधिकारियों को जानकारी दी गयी और न ही डाग स्क्वायड की टीम को ही बुलाया गया इस प्रकार पुलिस ने लूट की इतनी बड़ी घटना को चुटकी बजाकर साल्व कर दिया सरायइनायत पुलिस लूट और छिनैती की घटनाओं का पर्दाफाश इसी तरह करती है 27-जुलाई को कोडरु निवासी सुशील कुमार का डेढ लाख रुपये कुछ लुटेरों ने लूट लिया जिसकी सूचना उन्होंने थाने की पुलिस को दी किन्तु कोई कार्यवाही नहीं की यही,जिसकी शिकायत सुशील ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज को दी किन्तु उच्चाधिकारियों के आदेशों को रद्दी की टोकरी में डाल कर आज तक लूट का मुकदमा नहीं दर्ज किया गया सुदनीपुर कला गाँव में हुई भीषण डकैती और हत्या की घटना का खुलासा पिछले तीन साल में नहीं कर सकी हौसला बुलंद लुटेरे आये दिन किसी न किसी घटना को अन्जाम दे रहे हैं किन्तु थाने की पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें