भवंश मेहता कॉलेज भरवारी के निदेशक बने संदीप सक्सेना

 

प्रथम आगमन पर मेहता कॉलेज परिवार ने निदेशक का किया स्वागत

भरवारी, कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): नगर पालिका परिषद अंतर्गत भवंस मेहता विद्याश्रम में नव नियुक्त कॉलेज के मैनेजर व निदेशक के प्रथम आगमन पर भवंस मेहता विद्याश्रम में पद भार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने सभी कर्मचारियों की बैठक ली जिसमे सभी कर्मचारियो की बैठक में उन्होंने कहा कि आपसी सौहार्द पूर्ण वातावरण व आपसी भाई चारे के साथ मिल जुलकर कॉलेज का सहयोग करे।

इस मौके पर कॉलेज के नव नियुक्त निदेशक संदीप सक्सेना ने अपने तल्ख तेवर में व संक्षिप्त शब्दो मे कहा कि कॉलेज आप लोगो का है इसमें सभी का सहयोग के लिए हम कटिबद्ध है, उन्होंने कहा कि आप लोगो की प्रत्येक समस्या का निदान करना हमारा कर्तब्य है ।

आप लोगो को यहा यह बताना अति आवश्यक है कि इससे पहले भवंस मेहता विद्याश्रम के निदेशक डॉ राम नरेश त्रिपाठी की मौत हो जाने के बाद यह जगह खाली हो गई थी जिसको बुधवार को प्रयागराज के उच्च न्यायालय के व अपराधधिक मामलो के वरिष्ठ अधिवक्ता व भवंस मेहता के मैनेजर व निदेशक संदीप सक्सेना का बुधवार को भवंस मेहता परिवार ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य संजय श्रीवास्तव राम स्नेही श्रीवास्तव अनिल कुमार मिश्रा संतोष सिंह रविन्द्र कुमार सिंह सुशील श्रीवास्तव सुधाकर सिंह रजनी पाठक रश्मी श्रीवास्तव पूनम सिंह साहिबा सरीन तथा प्रयागराज से पधारे संदीप सक्सेना के साथ प्रशांत अग्रवाल चंद्रा शर्मा एडवोकेट वशिष्ठ शर्मा अधिवक्ता आदि लोग मौजूद थे इस बैठक में कॉलेज की चरमराती व जर्जर होती भवनों को भी संज्ञान लेते हुए यथा शीघ्र समाधान करने की बात उन्होंने कही।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न