प्रमुख सचिव ने जिला अस्पताल का किया सघन निरीक्षण

 तीसरी लहर को देखते हुए जरूरी सुविधाओं को ब्यवस्था करने का दिया निर्देश

मंझनपुर,कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): जिले के नोडल अधिकारी एवं प्रमुख सचिव सुभाष चंद्र शर्मा ने बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। 

इस दौरान उन्होंने इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए दवाएं एवं मुहैया कराई जा रही चिकित्सीय सुविधा के बारे में पूछताछ किया। 

प्रमुख सचिव सुभाष चंद्र शर्मा ने फिजियोथिरेपी कक्ष के निरीक्षण के दौरान कहा कि मरीजों को इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी जाए, ताकि वह सुविधा का लाभ उठा सकें। 

उन्होंने पीआईसीयू वार्ड के निरीक्षण के दौरान आॅक्सीजन एवं अन्न उपकरण की जानकारी प्राप्त की। साथ ही आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर लेने का निर्देश दिया, ताकि संभावित तीसरी लहर में किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाए। 

उन्होंने बच्चों के अभिभावकों के लिए अलग से प्रतीक्षालय रूम एवं बच्चों के फीडिंग के लिए अलग से व्यवस्था करने तथा सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया। 

सीएमएस को अस्पताल परिसर में अलग से पार्किंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। साथ ही आवश्यक दवाओं, स्टाफ, एआरबी इंजेक्शन आदि की उपलब्धता की भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने आॅक्सीजन प्लांट के निरीक्षण के दौरान सीएमएस को प्लांट संचालन के लिए और भी लोगों को प्रशिक्षण दिलाने का निर्देश दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में