पाँच अगस्त को सभी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर मनाया जायेगा अन्न महोत्सव: पूर्ति निरीक्षक

करछना, प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): सोमवार को करछना तहसील सभागार में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी योगेश उपाध्याय एवं पूर्ति निरीक्षक सुनील सिंह पाँच अगस्त को आयोजित होने वाले अन्न महोत्सव के सम्बन्ध में करछना तहसील के समस्त कोटेदारो के साथ बैठक की। 

पूर्ति निरिक्षक अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने संबंधित कोटेदारो की जिम्मेदारी सुनिश्चित करते हुए सभी को निर्देश दिए कि अन्न महोत्सव का आयोजन सभी कोटेदारो द्वारा सफलता पूर्वक संपन्न किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि पाँच अगस्त से पूर्व प्रत्येक उचित दर दुकान पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। 

प्रत्येक उचित दर दुकान पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के संबंध में आम जनता में जागरूकता पैदा करने के लिये सभी कोटेदारो द्वारा प्रचार-प्रसार भी कराया जाए। अन्न महोत्सव के दिन प्रत्येक उचित दर दुकान पर कोविड प्रोटोकोल का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए लाभार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। 

उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक उचित दर दुकान पर सभी उचित विक्रेताओं द्वारा टेलीवीजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि वहां उपस्थित जनमानस, जिसमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से अनाच्छादित व्यक्ति भी होंगे, उक्त प्रसारण को देख सके। इस अवसर पर करछना तहसील के अंतर्गत करछना, चाका व कौंधियारा ब्लाक के सभी कोटेदार उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न