बारिश में कच्चा घर गिरने से मलबे में दबे भाई बहन जख्मी
सिराथू,कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग):मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के थाभां गांव में शनिवार की रात बारिश से बच्चा लाल पुत्र सब्दीन का कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया।
हादसे में घर के भीतर सो रहे भाई बहन दबकर जख्मी हो गए मलबे में दबे लोगो की चीख पुकार सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने मलबा हटाकर दबे लोगो को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
बच्चा लाल मजदूरी कर परिवार चलाता है कई दिन से हो रही बरसात के चलते मिट्टी की बनी दिवाल व छत रात में भरभरा कर गिर गई इस दौरान छत के गिरे मलबे में दबकर 11 वर्षीय बेटी संतोषी व 16 साल का बेटा मलबे में दबकर जख्मी हो गये ।
मकान गिरने की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाले लोग दौड़े और मलबा हटाकर दोनों को बाहर निकाला इस दौरान दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे । इलाज के लिए दोनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया घर गिरने से बच्चा लाल के घर में रखा पांच बोरी गेहूं , एक बोरी चावल, तीस किलों सरसों , मवेशियों के लिए चारे के लिए रखा भूसा, बर्तन, कपडा व अन्य गृहस्थी का सामान दब कर नष्ट हो गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें