टोल प्लाजा उमापुर तथा हर्रो में हो रही है ओवरलोड के नाम पर अवैध वसूली

सर्वोच्च न्यायालय तथा सरकार की तरफ से ओवरलोड पर है प्रतिबंध

बारा, प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): राष्ट्रीय राजमार्ग रीवा रोड पर हर्रो तथा बाँदा रोड पर उमापुर में राष्ट्रीय  राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा टोल प्लाजा स्थित है जिस पर ओवरलोड के नाम पर अवैध वसूली खुलेआम की जा रही है। जिससे माननीय न्यायालय के आदेशों की अवहेलना तो की जा रही है साथ साथ ओवरलोड को भी बढ़ावा मिल रहा है जिससे सरकार के राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है।

बारा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत रीवा रोड पर हर्रो तथा बाँदा रोड पर उमापुर में राष्ट्रीय  राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा टोल प्लाजा स्थित है जहां पर प्राइवेट ठेकेदारों द्वारा ट्रको आदि की टोल पर गुजरने वाले  वाहनों से वसूली की जाती है। रीवा रोड टोल प्लाजा पर जैसे ही नो एंट्री खुलती है या ट्रके गुजरती है टोल पर तैनात लठैत दबंग ट्रको से ओवरलोड के नाम पर अवैध वसूली करते है जिसमे ट्रक चालको को ओवरलोड की न तो रसीद देते है देंगे भी कैसे ओवरलोड की वसूली का इनको अधिकार ही नही है।

 ओवरलोडिंग पर सरकार तथा न्यायालय से सख्त रोक है राष्ट्रीय राजमार्ग तथा न्ययालय का स्पष्ट आदेश है कि किसी भी दसा में टोल से ओवरलोड वाहन नही गुजरेंगे केवल टोल प्लाजा पर तैनात कर्मी ओवरलोड माल को खाली करा सकते है किंतु टोल संचालक ऐसा करते नही है अपनी कमाई के चक्कर मे ओवरलोड को खुलेआम बढ़ावा देते है साथ साथ न्ययालय के आदेश की खुलेआम अवहेलना करते है। 

जबकि राष्ट्रीय  राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा भी ओवरलोड के लिए सख्त रोक है राष्ट्रीय  राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा आदेश है कि बिना फास्टैग के कोई भी वाहन अगर गुजरेगा तो उससे जितनी शुल्क है दो गुना वसूली की जाएगी किन्तु टोल पर ऐसा कुछ भी नही है सारे नियम कानून को ताक पर रखकर जबरन अवैध वसूली की जाती है।

 जबकि इसके संबंध पिछले दिनों वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज ने संज्ञान लेकर अपराध शाखा की टीम गठित करके जांच कराए तो अवैध वसूली करते 8 लोग रंगे हाँथ पकड़े गए थे जिन्हें मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेजा गया था।

 कुछ दिनों तक तो यह वसूली बन्द रही फिर से अवैध वसूली ओवरलोड के नाम पर होने लगी है। इस संबंध में ट्रक चालको ने बताया कि जो ओवरलोड लोडिंग करते है उनका एवरेज भाड़ा में आ जाता है जो नही ओवरलोड करता उसको कुछ नही बचता अगर सभी एक तरह अंडर लोडिंग चले तो सभी खुशहाल हो जाय।

किन्तु टोल वाले  अपने कमाई के चक्कर मे ओवरलोड को बढ़ावा दे रहे है कई  ट्रक चालको ने बताया कि ओवरलोड करने वालो  को स्थानीय पुलिस का भी सहयोग रहता है टोल प्लाजा से मात्र 100 मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी स्थित है सब जानते हुए भी ओवरलोडिंग ट्रके पुलिस की जानकारी में निकलती है ।

ओवरलोड ट्रको से जहां सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है वही न्यायालय के आदेशों की खुलेआम अवहेलना की जा रही है। इस संबंध में  आई ए यस उपजिलाधिकारी बारा से बात की गई तो उनका कहना था कि मुझे इस संबंध में जानकारी नही है इसको दिखवाती हूँ अगर ऐसा है तो रोका जाएगा ।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा