कोराव तहसील क्षेत्र के सभी गांव में मनाया गया अन्न महोत्सव
कोरांव,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग) गुरुवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत निशुल्क राशन का वितरण कार्डधारकों को विभिन्न ग्राम सभाओं में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर जनप्रतिनिधियों के समक्ष किया गया ।
विकासखंड के बरहुला ग्राम पंचायत में कोटेदार संजय पांडे के यहां आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक राजमणि कोल शामिल हुए ।इस दौरान विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि कोई भी गरीब भूखा न रहने पाए इसके लिए हमारी सरकार महामारी के दौर से ही निशुल्क राशन का वितरण निरंतर कर रहीं हैं।
इस दौरान विधायक ने भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की भी विस्तार से लोगों के बीच में चर्चा की। इसी प्रकार भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह ने रतेवरा करपिया गांव के राशन की दुकान पर उपस्थित होकर ग्राम प्रधान शशिकांत कुशवाहा के साथ गांव के पात्र गरीबों को योजना का निशुल्क राशन वितरित कराया।
साथ ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों को भी बताया। इस बाबत आपूर्ति निरीक्षक कोरांव ने बताया कि ग्राम के मुखिया को तो कोटेदारों को बुलाने के लिए कहा गया है। इस दौरान प्रमुख रुप से क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विनीत पांडेय ,मनीराम शुक्ला,शशी दिवेदी, विधायक पीआरओ रामाश्रय शुक्ला, कप्तान पांडेय सहित भारी संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे।
तहसील क्षेत्र के सभी राशन की दुकानों पर उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कार्ड धारकों को निशुल्क राशन बैग में वितरण कराया गया। अन्न महोत्सव कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए नोडल अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट भी शासन स्तर से तैनात किए गए थे जो वितरण प्रणाली की मानिटरिंग करते रहे और आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे।
अजय प्रताप सिंह
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें