लायंस क्लब द्वारा निःशुल्क मधुमेह जांच शिविर का किया गया आयोजन

नैनी, प्रयागराज: (स्वतंत्र प्रयाग): रविवार को योगाचार्य डॉक्टर रमेश चंद्र के नेतृत्व में लायंस क्लब प्रयागराज गौरव के डायबिटीज चेयर पर्सन डॉ सूर्य नाथ प्रजापति द्वारा महेवा गेट मे अपने क्लीनिक पर एक निशुल्क मधुमेह जांच का शिविर लगाया गया। शिविर में लगभग 52 व्यक्तियों का शुगर लेवलजांच किया गया जिसमें कई लोगों का शुगर लेवल बढ़ा हुआ मिला।

 योगाचार्य डॉ रमेश चंद्रा ने मधुमेह से ग्रसित रोगियों को अपनी  दवा समय से लेने व दिनचर्या खानपान व्यवस्थित करने की बात कही और नियमित योग प्राणायाम और शारीरिक श्रम करने की सलाह दी। शिविर में जांच कराने वालों में 30 वर्ष से 80 वर्ष के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 

डॉ सुमित पटेल ने तमाम रोगियों की जांच करने में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया। मौसम खराब होने के बावजूद शिविर उत्साह पूर्ण था और इसमें लायंस क्लब के सदस्य श्रीमती रंभावती ,सरिता पटेल , अल्पना वर्मा सहित पंकज ,आकाश ,नितिन, बहादुर, अभय राज, दीनानाथ, व अन्य लोग उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा