सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठायें : राज्यमंत्री
चित्रकूट ब्यूरो:(स्वतंत्र प्रयाग):राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर की उपस्थिति में भजन संध्या स्थल सीतापुर में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत ,अन्न महोत्सव, का कार्यक्रम कर अंत्योदय तथा पात्र गृहस्थी के राशन कार्ड धारकों को निःशुल्क वितरण कार्यक्रम का मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया।
राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि आज बड़ी प्रसन्नता की बात है कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा पूरे भारत में मुफ्त अनाज दिया जा रहा है। इसके साथ ही साथ आज पूरे उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों में उचित दर विक्रेताओं के यहां सम्मान पूर्वक झोला में निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है।
माननीय प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी का ध्यान गांव के गरीब लोगों के प्रति हमेशा रहता है। कहा कि शौचालय, सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री आवास, उज्जवला योजना आदि विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं हमारी सरकार ने लागू किया है।
जिसका आप लोगों को लाभ मिल रहा है। कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा हर घर नल योजना भी लागू किया है, जिसका कार्य तेजी से चल रहा है। इस योजना के माध्यम से आपके घरों तक पानी पहुंचेगा। पेयजल की समस्या नहीं होगी। गैस चूल्हा का भी दूसरा चरण चलने वाला है।
जो लोग इस योजना से वंचित रह गए थे उन्हें लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी हमारी सरकार ने अच्छा कार्य करके कंट्रोल किया है। हमारा सौभाग्य है कि माननीय प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री जैसे नेता पाकर हम लोग धन्य हैं। उन्होंने गरीब मजदूर के लिए विभिन्न योजनाएं लागू की है।
उनका आप लोग अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने गौशाला निर्माण कराकर अन्ना पशुओं से भी निजात दिलाई है। जिससे किसानों की फसल में भी बढ़ोतरी हुई है।
मुख्यमंत्री हमारे जनपद में कई बार आकर यहां के पर्यटन को बढ़ावा दिया है। उन्होंने तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद भी लागू कर दिया है। कहा कि मैं सभी लोगों से अपील कर रहा हूं कि भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का आप लोग अधिक से अधिक लाभ लें।
जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कहा कि आज पूरे जनपद में 444 उचित दर विक्रेताओं के यहां नोडल अधिकारीयों, सेक्टर मजिस्ट्रेटों तथा जनप्रतिनिधियों के द्वारा अन्न महोत्सव कार्यक्रम मना कर बैग के माध्यम से सम्मान पूर्वक निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण कराया जा रहा है।
कहा कि आप लोगों ने अभी माननीय प्रधानमंत्री जी का उद्बोधन सुना है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने विभिन्न समस्याओं पर आगे बढ़कर कार्य किया है। उन्होंने लगातार एक वर्ष से निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध करा रहे हैं। कहा कि यह बदलता हुआ भारत है।
जो भी योजनाएं आप के विकास के लिए हैं यह आपका अधिकार है। प्रशासन सेवा के भाव से कार्य कर रहा है। जो स्वच्छ प्रशासन के तहत बिना घटतौली के आप लोगों को खाद्यान्न मिल रहा है। पहले समस्याएं बहुत थी, लेकिन बदली हुई परिस्थिति में अब यह व्यवस्था बदल गई है।
ई-पास मशीन लागू करने में माननीय प्रधानमंत्री जी तथा मुख्यमंत्री जी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। जिसके माध्यम से आज आप लोगों को खाद्यान्न मिल रहा है। कहा कि यही नहीं पोर्टवेलटी के माध्यम से भी लोग दूसरे प्रदेश दूसरे जिलों में रहकर अपना खाद्यान्न प्राप्त कर रहे हैं।
कहा कि पारदर्शी व स्वच्छता के साथ आपका प्रशासन हमेशा सहयोग करता रहेगा। मैं सभी जनप्रतिनिधियों तथा आप लोगों का आभार व्यक्त करता हूं।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक साकेत बिहारी शुक्ला ने किया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा पंजीकृत दल मां भगवती लोकगीत पार्टी के द्वारा स्वागत गीत तथा एलईडी के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। जिला पूर्ति अधिकारी बी के महान ने आए हुए सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा यादव, अपर उपजिलाधिकारी आकांक्षा सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कर्वी नरेंद्र गुप्ता, ब्लाक प्रमुख मानिकपुर अरविंद मिश्रा, ब्लाक प्रमुख कर्वी प्रतिनिधि गुलाब सिंह पटेल, भारतीय जनता पार्टी की रंजना उपाध्याय, दिनेश तिवारी, आनंद प्रताप सिंह, सुनील सिंह पटेल, पंकज अग्रवाल, श्याम गुप्ता, भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री आलोक पांडेय, अश्वनी अवस्थी, पूर्ति निरीक्षक कर्वी कृपा शंकर द्विवेदी सहित संबंधित अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि व लाभार्थी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें