संघ के पैड का दुरुपयोग का धन उगाही करने के मामले में पुलिस ने की छापेमारी

डिप्लोमा इंजीनीयर्स संघ के महाधिवेशन के नाम पर हो रही थी धन उगाही

प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): डिप्लोमा इंजीनीयर्स संघ के फर्जी पैड का दुरुपयोग कर कुछ लोगों के द्वारा ग्रीन गार्डन नैनी में संघ के 65 वें महाधिवेशन के नाम पर लोगों से धन उगाही की जा रही थी। मामले की सूचना पुलिस को मिलने  पर पुलिस ने ग्रीन गार्डन नैनी प्रयागराज में छापेमारी करते हुए महाधिवेशन स्थल से 8-10 लोगों को बाहर कर तालाबंदी करा दी।

 पुलिस को देखकर फर्जी आयोजक व संयोजक वहां से भाग निकले। जानकारी न करने पर पता चला कि कुछ लोगों के द्वारा संघ महाधिवेशन के नाम पर फर्जी गिरोह बनाकर धन उगाही की जा रही थी। मामले की पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। 

गिरोह बंद लोगों के द्वारा मोबाइल पर महाधिवेशन का मैसेज प्रसारित कर अपने खाते में धनराशि भी मगाई जा रही थी। पुलिस शीघ्र ही मामले का पटाक्षेप कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है।

अजय प्रताप सिंह 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा