जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित मऊ तहसील क्षेत्र के गांवों का किया औचक निरीक्षण
चित्रकूट ब्यूरो:(स्वतंत्र प्रयाग): जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने यमुना गंगा में आई बाढ़ के कारण तहसील मऊ क्षेत्र के कई गांव प्रभावित होने की सूचना पर मौके पर जाकर औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने यमुना गंगा के तट के ग्राम शेषा शुबकरा व मवई कला पहुंच कर बढ़े जलस्तर का निरीक्षण किया।
जिसमें सड़कों पर पानी आ जाने के कारण कई गांवों का आवागमन भी बाधित हुआ है। उन्होंने उपजिलाधिकारी मऊ नवदीप शुक्ला को निर्देश दिए के गोताखोर तथा नाव लगाकर गांव के लोगों का आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।
उसमें भी सुनिश्चित करें कि नाव में ज्यादा लोग न बैठे, इसका भी विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं होना चाहिए। आप लोग निरंतर क्षेत्र में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। कहीं पर कोई समस्या हो तो तत्काल अवगत कराया जाय।
उत्तम शुक्ला
ब्यूरो हेड चित्रकूट
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें