मेजा पुलिस का मार्मिक चेहरा आया सामने

 

मेजा,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): मेजा मे तहसील दिवस के मौके पर जब एक दिव्यांग व्यक्ति अपनी फरियाद लेकर तहसील दिवस पर पहुंचा, दिव्यांग व्यक्ति पौसिया का रहने वाला है, जमीनी विवाद के कारण कई दिनों से मेजा तहसील के चक्कर लगा रहा है।

उसे देखते ही मौके पर मौजूद थाना प्रभारी अरूण चतुर्वेदी  अपनी कुर्सी छोड़कर नीचे उतरे  और जमीन पर ही बैठकर दिव्यांग व्यक्ति की फरियाद सुनी और दिव्यांग व्यक्ति को दिया कार्यवाही का भरोसा मामला को पूरा समझने के बाद दिव्यांग व्यक्ति को आश्वासन देते हुए कहा कि कल आकर के देखकर सख्त कार्रवाई करेंगे तो वही पर पीड़ित दिव्यांग कहना है कि तहसील के हमने 4 चक्कर काटे पर आज तक हमारा कोई सुनने वाला नहीं है।

 आज मेजा कोतवाल ने आश्वासन दिया है कि हम इसे देखकर कार्रवाई करेंगे दबंग जो है आए दिन मेरे ऊपर दबंगई से मारपीट भी करते हैं पर लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में