बारिश और तूफान ने मचाई तबाही कई विद्युत पोल तार टूटे

 

दर्जनों लोगों के घरों के उड़े कच्ची दीवाल शेड 

लालापुर,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): एक तरफ कोरोना महामारी से जहाँ पूरा देश परेशान हैं दूसरी तरफ प्राकतिक की मार हुआ है दो दिनों से  तेज बारिश और हवाओं के साथ आयी मुसलाधार बारिस ने लालापुर क्षेत्र में तबाही मचा कर रख दिया।अचानक आये तूफान व पानी ग्रामीणों को झकझोर कर रख दिया।बारिस इतनी तेज थी कि कच्चे घरों  में पानी भर गया।

लालापुर के अमिलिया फीडर के पावर हॉउस के कुछ दूर पर 2,3पोल के तर उतर गए साथ ही लालापुर चौराहे पर सुधा देवी पत्नी अरवेंद्र पाण्डेय, राजेश पाण्डेय, रामा देवी पत्नी गुलाब धार ,माधुरी देवी पत्नी राजेश शुक्ला , चाकसूचेर में केशव लाल त्रिपाठी उधर डेरा बारी में पुष्पराज सिंह नौढिया तरहार के ग्रामीणों में भी काफी नुकसान हुआ।लालापुर उपकेंद्र से जुड़े कई गांवों में तार गिरने से विद्युत सप्लाई सुबह से पूरी तरह से ठप है।



आंधी तूफान से तबाही के चलते गांवों में अफरा तफरी का माहौल बना रहा।लालापुर क्षेत्र नंदन, रोहित,गिरीश धर महिला शक्ति जिलाध्यक्ष चित्रकूट ,डेरा बारी के आशीष मिश्र,बड़गड़ी के प्रधान पति शेर सिंह,गोइसरा के रामजानकी कल्याण समिति अध्यक्ष शिवेंद्र पाण्डेय उर्फ ,बसहरा के बलबीर सिंह,चिल्ला के शिव मिश्र,बेलमुंडी के भूपेंद्र मिश्र आदि ग्रामीणों ने बताया कि मई महीने में पहले कभी इस तरह भी बारिस नही हुई है।ये पहली बार हुआ कि तेज तूफान के साथ आयी बारिस ने तबाही मचा कर रख दिया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में